सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंबेडकर दिल्ली में 4 मार्च को निकालेंगे मोर्चा

सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंबेडकर दिल्ली में 4 मार्च को निकालेंगे मोर्चा

Tejinder Singh
Update: 2020-02-13 15:26 GMT
सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंबेडकर दिल्ली में 4 मार्च को निकालेंगे मोर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व में आगामी 4 मार्च को सीएए और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली में मोर्चा रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस मोर्चा रैली में देशभर के 35 संगठन शामिल होंगे।

गुरुवार को यहां वीमेन्स प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बातचीत में प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ में देश के विभिन्न राज्यों में प्रदर्शनरत संगठनों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में भी आंदोलन हों, ऐसी भूमिका व्यक्त करने के बाद यह फैसला लिया गया है। हालांकि उन्होंने इस आंदोलन में शामिल हो रहे संगठनों के नाम बताने से इंकार करते हुए कहा कि आंदोलन में कोई भी राजनीतिक दल शामिल हो सकता है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे अरविंद केजरीवाल को भी आंदोलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया जायेगा। आंबेडकर ने कहा कि एनआरसी से देशभर के करीब 40 फीसदी हिंदू प्रभावित होंगे।

एनपीआर को लेकर कांग्रेस-एनसीपी अपनी भूमिका सप्ष्ट करें 
प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि महाराष्ट्र में 1 मई से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) लागू किया जा रहा है। उन्होंने इस मसले पर ठाकरे सरकार में शामिल कांग्रेस और एनसीपी को अपनी भूमिका स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने दोनों दलों से सवाल किया कि राज्य में एनपीआर लागू करने वाली सरकार का वे साथ देंगे?
 

Tags:    

Similar News