कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती

कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती

Tejinder Singh
Update: 2020-01-27 14:59 GMT
कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में कोरोना वायरस के एक और संदिग्ध मरीज को कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ताडदेव इलाके में रहने वाले 36 वर्षीय संदिग्ध मरीज को पिछले पांच दिनों से सर्दी खांसी की शिकायत थी साथ ही बुखार सामने आने के बाद उन्हें कस्तूरबा अस्पताल में बनाए गए विशेष वार्ड में रखा गया है। संदिग्ध मरीज ने पिछले दिनों चीन की यात्रा की थी। वे 3 जनवरी से 11 जनवरी तक चीन और हांगकांग के अलग-अलग इलाकों में घूमे थे। हालांकि उन्होंने बताया कि वे चीन में कोरोना के किसी संदिग्ध मरीज के संपर्क में नहीं आए थे और ना ही वहां के मछली बाजार गए थे लेकिन एहतियातन उन्हें विशेष वार्ड में दाखिल कर नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है। 

अब तक एयरपोर्ट पर 33552 मरीजों की प्राथमिक जांच

इससे पहले जिन तीन मरीजों को अस्पताल में रखा गया था उनके सैंपल निगेटिव आए हैं और इस बात की पुष्टि हो गई है कि वे कोरोना से पीड़ित नहीं हैं। वहीं चीन से 155 उड़ानों से मुंबई पहुंचे 33552 मरीजों की प्राथमिक जांच हो चुकी है। सोमवार को भी 18 उड़ानों से मुंबई पहुंचे 4359 मरीजों की जांच की गई। अब तक किसी को कोरोना से पीड़ित नहीं पाया गया है।  
 

Tags:    

Similar News