ATS का खुलासा - मनसुख की हत्या के वक्त मौजूद था वाझे, इस तरह खुलती गई पूरे मामले की गुत्थी

ATS का खुलासा - मनसुख की हत्या के वक्त मौजूद था वाझे, इस तरह खुलती गई पूरे मामले की गुत्थी

Tejinder Singh
Update: 2021-03-25 15:24 GMT
ATS का खुलासा - मनसुख की हत्या के वक्त मौजूद था वाझे, इस तरह खुलती गई पूरे मामले की गुत्थी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने के मामले के साथ मनसुख हिरन हत्याकांड में भी वाझे की भूमिका करीब-करीब साफ हो गई है। एटीएस ने अब तक की जांच से जुड़ी जो रिपोर्ट एनआईए को सौंपी है, उससे साफ है कि वाझे भी मनसुख की हत्या के समय घटनास्थल पर मौजूद था। मामले की जांच एटीएस ने अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हवाले कर दी है लेकिन उससे पहले एटीएस इस हत्याकांड से जुड़ी कड़ियां करीब-करीब जोड़ने में कामयाब रही। सूत्रों के मुताबिक मामले में वाझे ने एंटालिया के सामने विस्फोटक भरी कार खड़ी करने के मामले में हिरन को गिरफ्तार होने को कहा था, जिसके जरिए वह एंटीलिया कांड की गुत्थी सुलझाने का दावा करता लेकिन हिरन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इससे वाझे को अपना भंडाफोड़ होने का डर सताने लगा। मामला विस्फोटक रखने से जुड़ा था इसलिए एनआईए भी इसकी जांच में शामिल हो गई थी इसलिए भी वाझे को डर था कि पूछताछ में मनसुख यह सच्चाई बता देगा कि उसने ही कार की चाबी वाझे को सौंपी थी जिसे एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़े लादकर खड़ी की गई थी। इसलिए वाझे ने हिरन की हत्या की साजिश रची। इसके लिए गुजरात के बुकी नरेश गोर की मदद से फर्जी नाम पर सिमकार्ड हासिल किए गए। निलंबित कांस्टेबल विनायक शिंदे ने खुद को कांदिवली क्राइम ब्रांच का तावडे बताकर हिरन को फोन किया और मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद हिरन को कार में अगवा किया गया जहां आरोपियों ने रूमाल में क्लोरोफॉर्म डालकर उनके मुंह पर लगाया। इस दौरान हिरन ने विरोध किया जिसके चलते उनके दोनों गालों और होठों के नीचे की त्वचा पर चोट के निशान मिले थे। मनसुख अच्छा तैराक था। अगर वह होश में आ जाता तो खाडी से तैरकर बाहर निकल सकता था। इसी डर से आरोपियों ने मास्क के नीचे क्लोरोफार्म लगे 4 रुमाल डाल दिए और उसे खाड़ी में फेंक दिया। इस पूरी वारदात को वाझे थोड़ी दूर से देख रहा था। इसके बाद आरोपियों ने जान बूझकर हिरन का मोबाइल फोन वसई ले जाकर ऑन किया जिससे जांच की दिशा भटकाई जा सके।

Tags:    

Similar News