उद्धव से मुलाकात के बाद माने आजमी, शिवसेना का करेंगे समर्थन 

राज्यसभा चुनाव उद्धव से मुलाकात के बाद माने आजमी, शिवसेना का करेंगे समर्थन 

Tejinder Singh
Update: 2022-06-08 15:56 GMT
उद्धव से मुलाकात के बाद माने आजमी, शिवसेना का करेंगे समर्थन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाविकास आघाड़ी सरकार से नाराजगी के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके सरकारी आवास वर्षा पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आजमी ने राज्यसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की। विधानसभा में सपा के दो विधायक हैं। पत्रकारों से बातचीत में आजमी ने कहा कि मुझसे उपमुख्यमंत्री अजित पवार और शिवसेना के मंत्री अनिल परब ने बात की। जिसके बाद उपमुख्यमंत्री मुझे अपने साथ मुख्यमंत्री के पास लेकर गए। आजमी ने कहा कि मैंने अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी पांच से छह मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। जिस पर बैठक में मुख्यमंत्री ने माना कि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के गठन सहित अन्य मामले में थोड़ी सुस्ती हुई है। मुख्यमंत्री ने एक महीने में आयोग का गठन करने का वादा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें मेरी अकेले की गलती नहीं है। राकांपा और कांग्रेस की ओर से नियुक्ति के लिए नाम नहीं आने के चलते देरी हुई है। आजमी ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मुझे महाविकास आघाड़ी के साथ रहने के लिए कहा है। अखिलेश ने कहा है कि आप महाविकास आघाड़ी के साथ रहिए और कहीं जाएंगे तो ज्यादा गड़बड़ हो सकता है। इसलिए महाविकास आघाड़ी के साथ बने रहिए। 

अपने खाते में कोई न जोड़े मेरे तीनों वोट- हितेंद्र ठाकुर 

तीन विधायकों वाले बहुजन विकास आघाड़ी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि फिलहाल मेरे तीनों वोट कोई भी दल अपने साथ न जोड़े। पार्टी के विधायकों और नेताओं से चर्चा के बाद मैं अंतिम फैसला लूंगा। सूत्रों के अनुसार राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने ठाकुर से फोन पर बात कर राज्यसभा चुनाव के लिए उनका समर्थन मांगा है। 

Tags:    

Similar News