बीजेपी का दावा- गडकरी-फडणवीस के प्रयासों से ही नागपुर में नियंत्रित है कोरोना 

बीजेपी का दावा- गडकरी-फडणवीस के प्रयासों से ही नागपुर में नियंत्रित है कोरोना 

Tejinder Singh
Update: 2021-04-16 14:55 GMT
बीजेपी का दावा- गडकरी-फडणवीस के प्रयासों से ही नागपुर में नियंत्रित है कोरोना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा ने नागपुर मनपा क्षेत्र में कोरोना की स्थिति को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे के आरोपों का जवाब दिया है। प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग प्रमुख विश्वास पाठक ने कहा कि नागपुर में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के प्रयासों से ही कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। इसलिए हर मानसून में पार्टी बदलने वाले लोंढे का गडकरी और फडणवीस के योगदान के बारे में सवाल पूछना हास्यास्पद है। शुक्रवार को सायन में पत्रकारों से बातचीत में पाठक ने कहा कि भाजपा के दोनों नेताओं ने नागपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति, ऑक्सीजन उपलब्ध कराने, मरीजों के लिए बिस्तर की व्यवस्था के लिए हर स्तर पर काम किया है।

गडकरी के कारण विदर्भ में 11 हजार 400 रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हो सकी है।राधास्वामी अस्पताल को 2 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए गए हैं। इसके अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पादन के लिए नई परियोजना की मंजूरी केंद्र सरकार से दिलाई है। उन्होंने एक हजार पोर्टेबल ऑक्सीजन और एक हजार वेंटिलेटर उपलब्ध कराया है। पाठक ने कहा कि फडणवीस लगातार केंद्र सरकार से समन्वय स्थापित कर रहे हैं। उनके पहल पर नागपुर मेंएनसीआई में 100 बिस्तर का अस्पताल शुरू किया गया। इसके अलावा वे सेवांकुर संस्था के माध्यम से 24 घंटे जनता की सेवा के लिए संपर्क तंत्र शुरू कर रहे हैं। पाठक ने कहा कि लोंढे को बेबुनियाद आरोप लगाने से पहले पूरी जानकारी और अध्ययन करना चाहिए। गडकरी और फडणवीस ने कांग्रेस के 60 सालों के शासनकाल के मुकाबले पिछले 6 सालों में कई गुना विकास किया है। 

 

Tags:    

Similar News