दमोह जिले में ब्लैक फंगस की दस्तक,4 लोगों में मिले लक्षण

दमोह जिले में ब्लैक फंगस की दस्तक,4 लोगों में मिले लक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-14 12:10 GMT
दमोह जिले में ब्लैक फंगस की दस्तक,4 लोगों में मिले लक्षण

डिजिटल डेस्क दमोह । कोविड संक्रमण से जूझ रहे और इससे निकल चुके लोगों के लिए अब ब्लैक फंगस यानि म्यूकर मायकोसिस के लक्षण मिलना शुरू हो गए है। दमोह में भी ब्लैक फंगस की एंट्री हो चुकी है। अभी तक 4 ऐसे प्रकरण सामने आ चुके है, जो इससे पीडि़त हो चुके थे। सभी को जबलपुर और भोपाल की अस्पतालों में रेफर किया गया है। जबकि 12 से अधिक की संभावना डॉक्टर ने जिले में व्यक्त की है।  इसकी दवा भी निजी और सरकारी स्तर पर जिले में उपलब्ध नहीं है। जिला अस्पताल के ईएनटी डॉ. विशाल शुक्ला ने बताया कि  कोविड केयर सेंटर में उपचारत एक मरीज को इस तरह की समस्या आने के बाद देखा गया तो ब्लैक फंगस के लक्षण मिले थे। इसके अलावा दो ऐसे मरीज भी ब्लैक फंगस से पीडि़त हुए है जो कि कोविड पॉजिटिव रहने के बाद रिकवर हो चुके थे। इन तीन मरीजों को उन्होंने चेक किया है। जबकि एक अन्य मरीज भी जिला अस्पताल में चेकअप के बाद जबलपुर और भोपाल रेफर किया गया है।

Tags:    

Similar News