ग्रुप कैप्टन एम कलीम ने एनसीसी नागपुर के ग्रुप कमांडर का कार्यभार संभाला

ग्रुप कैप्टन एम कलीम ने एनसीसी नागपुर के ग्रुप कमांडर का कार्यभार संभाला

Tejinder Singh
Update: 2018-08-27 12:47 GMT
ग्रुप कैप्टन एम कलीम ने एनसीसी नागपुर के ग्रुप कमांडर का कार्यभार संभाला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रुप कैप्टन एम कलीम ने सोमवार को एनसीसी ग्रुप कमांडर का कार्यभार संभाला। ग्रुप कैप्टन एम कलीम ने जून 1989 में भारतीय वायुसेना में परिवहन पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त किया। वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला के पूर्व छात्र और वहीं से स्नातक हैं। वे परिवहन हवाई जहाज के अनुभवी, उच्चतम रेटेड और वर्गीकृत पायलट है। उन्हें परिवहन हवाई जहाज उड़ान के 6000 घंटे से अधिक उड़ान भरने अनुभव प्राप्त है। वे योग्य उड़ान पर्यवेक्षक भी है। 

कैप्टन एम कलीम ने देश भर में पूर्व, पश्चिम उत्तर और दक्षिण के विभिन्न वायु सेना के हवाई अड्डों पर कार्य किया है। कलीम ने कई पर्यवेक्षी, कर्मचारी और महत्वपूर्ण नियुक्तियों पर कार्य किया है। वे वह प्रीमियर ट्रांसपोर्ट स्क्वाड्रन के फ्लाइट कमांडर रहे हैं तथा तीन प्रमुख वायु सेना के हवाई अड्डों पर मुख्य संचालन अधिकारी रहे हैं।

ग्रुप कैप्टन रक्षा सेवा स्टॉफ कॉलेज से स्नातकोत्तर हैं और मानव संसाधन और वित्त प्रबंधन में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एमबीए भी हैं। एमबीए एकेडेमिक्स में विश्वविद्यालय टॉपर रह चुके हैं। ग्रुप कैप्टन एम कलीम विवाहित हैं और उनका एक बेटा है, जो भारतीय सेना का अधिकारी हैं।

Similar News