छोटा राजन-पुजारी से जुड़े तीन मामलों की सीबीआई ने शुरु की जांच

छोटा राजन-पुजारी से जुड़े तीन मामलों की सीबीआई ने शुरु की जांच

Tejinder Singh
Update: 2019-07-10 16:16 GMT
छोटा राजन-पुजारी से जुड़े तीन मामलों की सीबीआई ने शुरु की जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छोटा राजन और रवि पुजारी से जुड़े तीन और मामलों में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है। इनमें से दो मामले हत्या जबकि एक हत्या की कोशिश का है। दो मामले अंधेरी पुलिस स्टेशन जबकि एक मामला खार पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। तीनों ही मामलों में जेल में बंद माफिया सरगना छोटा राजन और सेनेगल में गिरफ्तार रवि पुजारी वांछित दिखाए गए थे। पहले मामले में 2 जनवरी 1999 को अंधेरी के मरोल नाका इलाके में अनिल कुमार शर्मा नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था और छोटा राजन, प्रकाश उर्फ रवि पुजारी समेत चार आरोपियों को वांछित दिखाया गया था। साल 1999 में ही 12 अगस्त को मोहम्मद अली शेख नाम के शख्स पर गोली चलाकर तीन लोगों ने उसे जख्मी कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जबकि छोटा राजन और रवि पुजारी समेत चार आरोपियों को फरार बताया गया था।

हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में हुई है एफआईआर 

तीसरा मामला खार पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। साल 1999 में ही 20 मई को रियाजुद्दीन नाम के शख्स को उसकी ही दुकान में तीन लोगों ने गोली मार दी थी। गोली चलाने से पहले आरोपियों ने रियाजुद्दीन को यह कहते हुए धमकाया कि नाना से टक्कर लेता है, जान से मार दूंगा। बता दें कि छोटा राजन को उनके करीबी नाना के नाम से पुकारते हैं। इस मामले में भी खार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था जबकि छोटा राजन और रवि पुजारी समेत छह आरोपियों को वांछित दिखाया था। छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद सरकार ने उससे जुड़े सभी मामलों की छानबीन सीबीआई को सौंप दी थी। इसी आधार पर सीबीआई ने बुधवार को तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की। माना जा रहा है कि सेनेगल से माफिया सरगना रवि पुजारी के प्रत्यार्पण में भी तीनों मामले अहम साबित हो सकते हैं।  
 

Tags:    

Similar News