पानी निकालते समय कुएँ में गिरने से बालक की मौत - पाटी टूटने से हुआ हादसा, कुंडम पुलिस ने कायम किया मर्ग 

पानी निकालते समय कुएँ में गिरने से बालक की मौत - पाटी टूटने से हुआ हादसा, कुंडम पुलिस ने कायम किया मर्ग 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-02 10:06 GMT
पानी निकालते समय कुएँ में गिरने से बालक की मौत - पाटी टूटने से हुआ हादसा, कुंडम पुलिस ने कायम किया मर्ग 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कुंडम थाना क्षेत्र में दोपहर 2 बजे के करीब घर के पास बाड़ी में स्थित कुएँ में नहाने के लिए गया 17 वर्षीय बालक रस्सा बाल्टी डालकर कुएँ से पानी निकाल रहा था तभी रस्सा खींचने के लिए बनाई गयी पाटी का पटिया टूटने से बालक कुएँ में गिर गया। बालक के कुएँ में गिरने की जानकारी लगने पर परिजनों ने अपने स्तर पर प्रयास कर बालक को जब तक कुएँ से बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में लिया है। सूत्रों के अनुसार कुंडम निवासी नरेश कछवाहा का पुत्र रिषभ कक्षा 11वीं में पढ़ता है। दोपहर में वह घर के पास बाड़ी में बने कुएँ में नहाने के लिए बाल्टी रस्सा लेकर गया था। वह रस्से में बाल्टी बाँधकर कुएँ में रस्सा खींचने के लिए लगे पटिया में रस्सा डालकर बाल्टी खींच रहा था तभी अचानक पटिया टूट गया और बालक कुएँ में गिर गया। कुआँ काफी गहरा होने के कारण बालक डूब गया और जब तक उसे बाहर निकाला जाता उसकी मौत हो गयी।
आग से जलकर महिला की मौत
मझगवाँ थानांतर्गत ग्राम चिखली में एक महिला के आग से जल जाने की सूचना पर पहुँची पुलिस को सुखलाल पटैल, 60 वर्षीय ने बताया कि शनिवार सुबह 7 बजे वह खेत चला गया था। घर में बहू पूर्ति पटैल, 25 वर्षीय एवं बेटा जितेन्द्र व नरेन्द्र पटैल थे। 9:30 बजे वापस आया  तो घर का दरवाजा खुला था और कमरों में धुआँ भरा हुआ था। अंदर वाले कमरे में जाकर देखा तो बहू आग से जलकर मृत अवस्था में पड़ी थी। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जाँच में लिया है। 

Tags:    

Similar News