15 चरणों में होगी नदियों की सफाई

15 चरणों में होगी नदियों की सफाई

Anita Peddulwar
Update: 2018-05-08 07:23 GMT
15 चरणों में होगी नदियों की सफाई

डिजिटल डेस्क,नागपुर। बरसात के दिनों में शहर के लिए मुसीबत बनने वाली शहर की नाग नदी, पीली नदी और पोरा नदी की सफाई 15 चरणों में की जा रही है। तीनों ही नदियों को मनपा ने 15 चरणों में साफ करने का तय किया है। प्रत्येक चरण के लिए प्रमुख अधिकारी तय किया जाएगा। पिछले साल मनपा ने करीब 72 टन मिट्टी और कचरा निकाला था। इस वर्ष उससे ज्यादा निकालने की तैयारी की जा रही है।

संतरानगरी में सोमवार, 7 मई को एक दिन में तीनों नदियां नाग, पोरा और पीली को साफ करने के लिए महापौर नंदा जिचकार ने नदी स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन नंदनवन स्थित केडीके महाविद्यालय के पास स्थित नदी पर किया गया। विधायक अनिल सोले, सुधाकर कोहले, कृष्णा खोपडे, उप-महापौर दीपराज पार्डीकर, स्थायी समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा, सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी, विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे, आयुक्त वीरेंद्र सिंह, नगरसेवक प्रवीण दटके उपस्थित थे। 

कलमना बस्ती के पास से शुरुआत 
पोरा नदी के स्वच्छता अभियान का शुभारंभ सहकार नगर घाट के पास किया गया, जबकि पीली नदी के स्वच्छता अभियान का शुभारंभ पुरानी कामठी रोड नाका स्थित कलमना बस्ती के पास किया गया। इस समय एक जेसीबी, एक पोकलेंन, एक डंपर ने मशीन के साथ 25 कर्मचारी सफाई अभियान में जुट गए।  

तीनों कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगरसेवक प्रवीण दटके, राष्ट्रवादी कांग्रेस गटनेता दुनेश्वर पेठे, आरोग्य समिति सभापति मनोज चापले, बंटी कुकडे, पिंटू झलके, धर्मपाल मेश्राम, प्रतोद दिव्या धुरडे, रीता मुले, दीपक वाडीभस्मे, बाल्या बोरकर, हरीश डिकोंडवार, राजेश घोडपागे, भारती बुंडे, मनीषा कोठे, मनीषा धावडे, वंदना भगत, समिता चकोले, उज्ज्वला शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र कुंभारे, एनईएसएल के संचालक डॉ. आर.झेड. सिद्धीकी, सहायक आयुक्त महेश धामेचा, मुख्य अभियंता मनोज तालेवार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके, आरोग्य अधिकारी डॉ. प्रदीप दासरवार, कार्यकारी अभियंता सी.जी. धकाते, सतीश नेरल, उद्यान अधीक्षक अमोल चोरपगार, उपअभियंता मो. इजराईल, सहायक आयुक्त राजेश कराडे, सहायक आयुक्त सुभाष जयदेव, ग्रीन विजिल के संस्थापक कौस्तभ चटर्जी, सुरभि जायस्वाल, मेहुल कोसुरकर आदि उपस्थित थे। 

Similar News