‘मेट्रो’ का सीएमआरएस ने किया निरीक्षण, शीघ्र हरी झंडी मिलने की उम्मीद

‘मेट्रो’ का सीएमआरएस ने किया निरीक्षण, शीघ्र हरी झंडी मिलने की उम्मीद

Anita Peddulwar
Update: 2018-04-17 05:43 GMT
‘मेट्रो’ का सीएमआरएस ने किया निरीक्षण, शीघ्र हरी झंडी मिलने की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेट्रो को शहर में दौड़ाने की रफ्तार तेज हो गई है। प्रशासनिक स्तर पर जिस स्पीड से कार्य किया जा रहा है उसी स्पीड से प्रोजेक्ट को जांचने का कार्य भी चल रहा है। इसी कड़ी में मेट्रो के कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) ए.के. जैन मध्य क्षेत्र, मुंबई ने  निर्माणाधीन मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की जानकारी ली। बता दें सीएमआरएस ने यह दूसरी बार निरीक्षण किया है। श्री जैन के नेतृत्व में टीम सुबह एयरपोर्ट (साउथ) मेट्रो स्टेशन पर पहुंची। टीम में प्रमुख रूप से ई. श्रीनिवासन शामिल थे। एयरपोर्ट (साउथ), न्यू एयरपोर्ट तथा खापरी स्टेशन की व्यवस्था की जांच-पड़ताल की गई। शीघ्र ही जांच टीम अपनी रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत करेगी, जिसके बाद जॉय रायड की अनुमति दी जाएगी। उच्च स्तर पर जांच के बाद हरी झंडी मिलते ही इसका श्री गणेश होने की उम्मीद जताई जा रही है।

दिन भर होती रही जांच

टिकट प्रणाली, टेलिकॉम एवं सिग्नलिंग, निकास व्यवस्था, बचाव मशीनरी, अलार्म सिस्टम आदि की जांच की गई।  
पटरी, ओएचई सिस्टम की जांच के लिए मेट्रो सुरक्षा आयुक्त ट्राली में सवार होकर तीनों स्टेशनों की पड़ताल करते रहे।  
मेट्रो के मिहान डेपो में उपलब्ध कराई गई व्यवस्था की भी समीक्षा की तथा सभी कार्यों के प्रति उन्होंने समाधान व्यक्त किया।

ये थे शामिल

निरीक्षण दौरे में संचालक (परियोजना) महेश कुमार, संचालक (रोलिंग स्टॉक) सुनील माथुर, संचालक (वित्त) एस. शिवनाथन, कार्यकारी संचालक (रोलिंग स्टॉक) जनक कुमार गर्ग, कार्यकारी संचालक देवेंद्र रामटेककर, कार्यकारी संचालक वि.के, अग्रवाल, महाव्यवस्थापक(प्रशासन) श्री.अनिल कोकाटे, प्रायोरिटी सेक्शन के मुख्य परियोजना प्रबंधक (रिच-1) एच.पी.त्रिपाठी आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

बारीकी से हो रही जांच-पड़ताल

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवास व केन्द्रीय मंत्री नितीन गड़करी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के हर कार्य की बारीकी से जांच-पड़ताल चल रही है। हजार करोड़ की लागत से बन रहेे इस प्रोजेक्ट में किसी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत अधिकारियों को पहले ही दी गई है। जैसे-जैसे कार्य अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है इसके फाइनल ट्रायल का भी इंतजार लोग कर रहे हैं। 

Similar News