कोल इंडिया लिमिटेड 2 करोड़ की लागत से जबलपुर में स्थापित करेगा ऑक्सीजन प्लांट

कोल इंडिया लिमिटेड 2 करोड़ की लागत से जबलपुर में स्थापित करेगा ऑक्सीजन प्लांट

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-21 10:06 GMT
कोल इंडिया लिमिटेड 2 करोड़ की लागत से जबलपुर में स्थापित करेगा ऑक्सीजन प्लांट

सांसद राकेश सिंह की पहल, चेयरमैन ने भेजा स्वीकृति पत्र
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जबलपुर समेत आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की कमी जल्द ही पूरी तरह खत्म हो जाएगी, क्योंकि कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा 2 करोड़ की लागत से जबलपुर के मेडिकल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। सांसद राकेशसिंह इस प्लांट को लेकर लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। श्री सिंह ने कोल इंडिया लिमिटेड में लगातार पत्राचार करके प्लांट खोलने का आग्रह भी किया था। जिस पर कंपनी के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने गुरुवार को प्लांट खोलने के साथ दो करोड़ का स्वीकृति पत्र भी श्री सिंह को भेजकर जानकारी दी। गौरतलब है कि सांसद राकेश सिंह कोरोना के बचाव एवं इलाज से जुड़े हेतु संसाधनों की उपलब्धता के लिए लगातार प्रयासरत हैं। ऑक्सीजन की वर्तमान एवं भविष्य की उपलब्धता को लेकर श्री सिंह ने कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल को पत्र के माध्यम से जानकारी दी थी कि  जबलपुर महाकोशल का मुख्यालय है, जबलपुर के आसपास के जिलों के मरीज भी यहाँ इलाज के लिए आते हैं। कोरोना की दूसरी लहर के बाद अन्य क्षेत्रों की तरह जबलपुर में भी ऑक्सीजन की कमी महसूस की जा रही है। यदि यहाँ ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होता है तो इससे आने वाले समय में भी जबलपुर को ऑक्सीजन के लिए अन्य साधनों पर निर्भर नहीं रहना होगा। श्री सिंह ने बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने गुरुवार को उन्हें ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्वीकृति पत्र भेजकर जानकारी दी कि इस ऑक्सीजन प्लांट को नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड सिंगरौली सीएसआर के तहत बनाया जाएगा। 
 

Tags:    

Similar News