पुलिस टीम से भिड़ा अपराधी, सेट तोड़ा, वर्दी फाड़ी

घमापुर थाना क्षेत्र की घटना, आरोपी को दबोच कर जेल पहुँचाया पुलिस टीम से भिड़ा अपराधी, सेट तोड़ा, वर्दी फाड़ी

Abhishek soni
Update: 2022-08-09 17:36 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके एक फरार अपराधी को पुलिस टीम ने जब दबोचा तो उसने भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसने जमकर आतंक मचाते हुए हवलदार की वर्दी फाड़ दी, वायरलेस सेट तोड़ दिया। वहीं झीना-झपटी में हवलदार के चेहरे पर नोंच दिया और एक सिपाही को दांत से काटकर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उसे दबोचा और थाने लाकर शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेजा गया। सूत्रों के अनुसार क्षेत्र का आदतन अपराधी बाबू सिंधी उर्फ कृष्णा हासवानी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त बदमाश अपने घर के पास घूम रहा है। जानकारी लगने पर हवलदार संजीव सिंह सिपाही विजय अपने साथियों के साथ उसे पकडऩे गए थे। पुलिस ने जैसे ही उसे पकड़ा उसने हवलदार की वर्दी फाड़ दी एवं चेहरे पर नोंच दिया। वहीं जब विजय ने पकड़ा तो उसके हाथ में दांत से काटकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर थाने से अतिरिक्त बल पहुँचा ओर अपराधी को दबोच कर उसकी जमकर धुनाई कर थाने लाकर गिरफ्तारी की गई।
एसआई को धक्का देकर गिराया
इसी तरह घमापुर थाना क्षेत्र स्थित कुचबंदिया मोहल्ला के बाबिल कुचबंदिया ने सोमवार की देर रात शीतलामाई स्थित पेट्रोल पंप पर आतंक मचाते हुए पंप कर्मी सुनील पासी, आयुष रावत अनुज व पंप पर मौजूद महिला रोशन बेगम पर चाकू से हमला कर फरार हो गया था। जानकारी लगने पर एसआई योगेंद्र सिंह आरोपी को पकडऩे पहुँचे थे। एसआई ने जैसे ही आरोपी को पकड़ा तो उसने एसआई को धक्का देकर गिराया और भागने का प्रयास किया लेकिन एसआई ने उसे नहीं छोड़ा और थाने लाकर उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का मामला दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News