इस यूनिवर्सिटी में भूलकर भी मल लेना एडमिशन, फर्जी है वर्धा का ये विश्वविद्यालय

यूजीसी की चेतावनी इस यूनिवर्सिटी में भूलकर भी मल लेना एडमिशन, फर्जी है वर्धा का ये विश्वविद्यालय

Tejinder Singh
Update: 2022-07-19 13:28 GMT
इस यूनिवर्सिटी में भूलकर भी मल लेना एडमिशन, फर्जी है वर्धा का ये विश्वविद्यालय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने महाराष्ट्र के वर्धा स्थित डिजिटल यूनिवर्सिटी ऑफ स्किल रिसर्जेंस (ए वर्चुअल मेटा यूनिवर्सिटी) को एक स्वयंभू संस्थान बताते हुए कहा है कि यह संस्थान यूजीसी अधिनियम, 1956 का घोर उल्लंघन करके कई पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है। यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन ने इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी कर यहां किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं लेने की साफ तौर पर चेतावनी दी है।

प्रो जैन ने कहा कि वर्धा के सम्राट नगर में चलाई जा रही डिजिटल यूनिवर्सिटी ऑफ स्किल रिसर्जेंस न तो धारा 2(f) या धारा 3 के तहत विश्वविद्यालयों की सूचि में सूचीबद्ध है और न ही इसे यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 22 के अनुसार कोई डिग्री प्रदान करने का अधिकार है। श्री जैन ने आम जनता, छात्रों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों को सार्वजनिक सूचना के माध्यम से आगाह किया है कि वे इस स्वयंभू संस्थान में प्रवेश न लें। ऐसे स्वंयभू संस्थान में प्रवेश लेने से छात्रों का करियर खतरे में पड़ सकता है। दरअसल यूजीसी को यूनिवर्सिटी ऑफ स्किल रिसर्जेंस (ए वर्चुअल मेटा यूनिवर्सिटी) के बारे में शिकायतें मिली थी कि यह संस्थान छात्रों को प्रवेश देकर कई पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद आयोग ने इस पर कार्रवाई की है। 

Tags:    

Similar News