शराब बेचने को लेकर हुई दोहरी हत्या - पुलिस की लापरवाही

शराब बेचने को लेकर हुई दोहरी हत्या - पुलिस की लापरवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-11 09:02 GMT
शराब बेचने को लेकर हुई दोहरी हत्या - पुलिस की लापरवाही

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम घुंसौर में शनिवार को हुए दोहरे हत्याकांड के पीछे बकरी पकडऩे का नहीं, बल्कि अवैध शराब का कारोबार होना मुख्य कारण बताया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना पुलिस को दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया जिसके परिणाम स्वरूप दो पक्षों में जंग छिड़ गयी और दो हत्याएँ हो गयीं। उधर घटना के बाद से गाँव में आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और पुलिस की मौजूदगी में मृतकों का अंतिम संस्कार कराया गया। 
   सूत्रों के अनुसार दोहरे हत्याकांड को लेकर ओमकार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दूध डेयरी का व्यवसाय करता है। शराब बेचने को लेकर उसके चाचा छुट्टन उर्फ खड़क सिंह का राजकुमार मल्लाह, दीपक, जगदीश, रामदास व रामजी यादव से विवाद हुआ था। चाचा रिपोर्ट दर्ज कराने  जा रहे थे, रास्ते में सभी ने रोका और विवाद करने लगे। विवाद होता देख उसके पिता खेमचंद यादव, बड़े भाई विजय यादव, कमलेश यादव, राकेश यादव, बीच-बचाव करने पहुँचे तो राजकुमार व अन्य ने बका, तलवार से हमला कर दिया जिससे खेमचंद यादव की मौत हो गयी। वहीं दूसरे पक्ष से अंगूरी मल्लाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रामजी यादव का आकाश यादव व राकेश ठाकुर से विवाद हुआ था। रामजी और उसका भाई करण रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे थे रास्ते में  छुट्टन यादव, गुड्डा यादव, मुन्ना यादव, ओमकार यादव, आकाश यादव ने उन्हें रोका और हमला कर दिया। हमले में घायल रामजी यादव उम्र 45 वर्ष की मौत हो गयी। इस घटना में अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है, वहीं 5 फरार हैं और 3 मेडिकल में भर्ती हैं।
 
 

Tags:    

Similar News