राजभवन की राजनीति में ही व्यस्त रहते हैं फडणवीस - राकांपा

राजभवन की राजनीति में ही व्यस्त रहते हैं फडणवीस - राकांपा

Tejinder Singh
Update: 2020-05-04 08:00 GMT
राजभवन की राजनीति में ही व्यस्त रहते हैं फडणवीस - राकांपा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संकट की उपाययोजना में सहयोग को लेकर राजनीतिक बयानबाजियाें के बीच राकांपा ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस की भूमिका पर सवाल उठाया है। राकांपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण कुंटे ने कहा है कि फडणवीस केवल राजभवन की राजनीति में व्यस्त रहते हैं। कोरोना संकट के बीच वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों से संपर्क में नहीं है। शासन प्रशासन के लोग कोरोना संकट की उपाययोजनाओं में सहयोग कर रहे हैं लेकिन फडणवीस केवल मुंबई में रहकर बयानबाजियां कर रहे है। वे राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। लेकिन कोरोना संकट से लड़ने के मामले में उनका योगदान नहीं दिख रहा है। कोरोना संकट में राज्य सरकार को सहायता करने के बजाय केवल राजनीति की जा रही है। उन्होंने इस्तीफा देना चाहिए। 

तीन माह का बिजली बिल हो माफ-साखरे

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे ने राज्य सरकार से कम आय वाले नागरिकों के 3 माह के बिजली बिल माफ करने की मांग की है। साखरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे , ऊर्जामंत्री नितीन राऊत, गृहमंत्री अनिल देशमुख, युवा खेल मंत्री सुनील केदार को पत्र लिखा है। अप्रैल,मई व जून माह के बिल माफ करने की मांग की है। साखरे ने कहा है कि शहर में कम आयवालों को आर्थिक संकट का अधिक सामन करना पड़ा रहा है। निजी क्षेत्र में कम वेतन पर काम करनेवालों के पास बिजली बिल चुकाने की क्षमता नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में मजदूर व किसानों की स्थिति और भी खराब है। लिहाजा घरेलू व कृषि पंपों के लिए उपयोग की जा रही बिजली के बिल माफ करने की मांग की गई है।  

Tags:    

Similar News