शौचालय के सेफ्टी टैंक में धमाके से पांच लोग जख्मी

शौचालय के सेफ्टी टैंक में धमाके से पांच लोग जख्मी

Tejinder Singh
Update: 2020-02-02 07:19 GMT
शौचालय के सेफ्टी टैंक में धमाके से पांच लोग जख्मी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। धारावी इलाके में स्थित एक सार्वजनिक शौचालय के सेफ्टी टैंक में हुए जोरदार धमाके से पांच लोग जख्मी हो गए। घायलों में से दो को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जबकि तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। हादसा प्रेमनगर इलाके में हुआ। घायलों का सायन अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अस्पताल में भर्ती घायलों के नाम मोहम्मद मुजीब शेख और चंद्रशेखर जायसवाल हैं। इसके अलावा हामिद खान, कमलेश जैस्वाल और पालचंद्र चौबे नाम के तीन लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। हादसा सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुआ। पुलिस के मुताबिक शौचालय के सेफ्टी टैंक में अमोनिया गैस भर जाने के चलते उसमें धमाका हो गया।

धमाके के बाद सेफ्टी टैंक का ढक्कन और ईंट पत्थर आसपास खड़े लोगों को लगे जिससे वे जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक गैस निकलने के लिए जो पाइप लगाई गई थी ईंट रखकर किसी ने उसका मुंह बंद कर दिया था। इसी के चलते गैस इकठ्ठा होने के बाद दबाव बढ़ा और टंकी फट गई। इसके लिए जिम्मेदार शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। 


 

Tags:    

Similar News