2 रुपए के चक्कर में व्यापारी को लगी 40 हजार की चपत, क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल का दिया झांसा 

2 रुपए के चक्कर में व्यापारी को लगी 40 हजार की चपत, क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल का दिया झांसा 

Tejinder Singh
Update: 2019-11-04 13:33 GMT
2 रुपए के चक्कर में व्यापारी को लगी 40 हजार की चपत, क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल का दिया झांसा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रेडिट कार्ड की अवधि बढ़ाने के लिए सिर्फ दो रुपए का ऑनलाइन भुगतान करने की कोशिश व्यापारी को मंहगी पड़ गए। ठग ने झांसा देकर व्यापारी को 40 हजार रुपए का चूना लगा दिया। मामला एंटॉप हिल इलाके का है। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। ठगी के शिकार हुए व्यवसायी अमिताभ राजवंश ने पुलिस को बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड की अवधि खत्म होने वाली थी। इसकी उन्हें केडिट कार्ड कंपनी ने कुरियर के जरिए संदेश भेजकर सूचना दी थी। इसी बीच एक शख्स ने उन्हें फोन किया और कहा कि अगर वे दो रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर दें तो उनके क्रेडिट कार्ड की अवधि बढ़ जाएगी और वे उसका बिना किसी परेशानी इस्तेमाल कर सकेंगे। उस शख्स ने कहा कि वह गूगल पे एप पर भुगतान के लिए रिक्वेस्ट भेजेगा जिसे राजवंश को स्वीकार करना होगा। राजवंश ने हामी भर दी।

थोड़ी ही देर बाद उन्हें लिंक मिला जिस पर उन्होंने स्वीकार कर लिया। लेकिन भुगतान करते ही उन्हें संदेश आया कि उनके खाते से 40 हजार रुपए कट गए हैं। दरअसल राजवंश ने ध्यान नहीं दिया कि आरोपी ने दो रुपए के बजाय 40 हजार रुपए के भुगतान की रिक्वेस्ट भेजी थी। इतने पैसे खाते से कटने के बाद राजवंश ने आरोपी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन आरोपी का फोन संपर्क से बाहर बताने लगा। इसके बाद राजवंश ने एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी हुई है। 

 

Tags:    

Similar News