इस बार गणेशोत्सव में नहीं बजेगा डीजे

इस बार गणेशोत्सव में नहीं बजेगा डीजे

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-28 16:03 GMT
इस बार गणेशोत्सव में नहीं बजेगा डीजे

डिजिटल डेस्क,नागपुर। इस बार गणेशोत्सव में प्रतिमा विराजित करने वाले डीजे नहीं बजा सकेंगे। पुलिस आयुक्त के. वेंकटेशम ने यह घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस बार पुलिस विभाग किसी भी गणेश मंडल को डीजे बजाने की अनुमति नहीं देगा। 

दरअसल विविध निर्माण कार्यों और प्रोजेक्ट्स के चलते शहर पहले ही ध्वनि प्रदूषण की चपेट में है। हाईकोर्ट भी पुलिस और प्रशासन को डीजे के शोरगुल पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी कर चुका है। ऐसे में इसकी रोकथाम के लिए नागपुर पुलिस विभाग ने आगामी गणेशोत्सव में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। गणेशोत्सव के 10 दिन और खासकर विसर्जन के दिन सड़कों पर जोर-शोर से डीजे बजाते हैं। इससे ना केवल ध्वनि प्रदूषण होता है, बल्कि डीजे की धुन पर नाचते लोगों से सड़क पर यातायात भी बाधित होती है

पुलिस आयुक्त ने बताया कि नागरिकों को इस तरह की समस्या से बचाने के लिए यह कदम उठाना जरूरी है। पुलिस विभाग इस गणेशोत्सव में सख्ती से इसका पालन करेगा। विसर्जन के दिन डीजे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग शहर में अपने विशेष दस्ते तैनात करेगा।

Similar News