नागपुर से खरीदी गई थी जिलेटिन की छड़ें, खत में मुकेश अंबानी का घर उड़ाने की दी थी धमकी

नागपुर से खरीदी गई थी जिलेटिन की छड़ें, खत में मुकेश अंबानी का घर उड़ाने की दी थी धमकी

Tejinder Singh
Update: 2021-02-26 15:26 GMT
नागपुर से खरीदी गई थी जिलेटिन की छड़ें, खत में मुकेश अंबानी का घर उड़ाने की दी थी धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक लदी स्कार्पियो की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। कार से जो जिलेटिन की छड़ें बरामद की गईं हैं, वह नागपुर की सोलर इंडस्ट्रीज नाम की कंपनी द्वारा बनाए गए थे। अपराध शाखा ने कंपनी के चेयरमैन सत्यनारायण नुवाल से फोन पर संपर्क कर बातचीत की है। पुलिस उन सभी लोगों की जानकारी हासिल की है कंपनी ने जिन्हें जिलेटिन की छड़ें बेंची है। बता दें कि गाड़ी से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद की गई थीं। वहीं जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया वह एक सप्ताह पहले चोरी हो गई थी। अपराध शाखा ने गाड़ी के मालिक का बयान दर्ज किया है। स्कार्पियों कार विक्रोली इलाके में रहने वाले मनसुख हिरेन नाम के व्यक्ति की है। हिरेन ने अपराध शाखा को दिए अपने बयान में कहा कि 17 फरवरी की शाम को वे ठाणे से अपने घर की ओर आ रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में गाड़ी  जाम हो गई। उन्हें जल्दी थी, इसलिए गाड़ी ऐरोली ब्रिज के पास सड़क किनारे खड़ी कर दी। अगले दिन वे कार लेने गए तो कार चोरी हो चुकी थी। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी। इस गाड़ी से 20 नंबर प्लेट भी मिले हैं, जिनके नंबर उद्योगपति के स्टाफ की गाड़ियों के नंबर से मिलते जुलते हैं। इसके चलते आशंका है कि आरोपी लंबे समय से उद्योगपति की कारों के काफिले का पीछा कर रहे थे। आरोपियों ने गाड़ी की नंबर प्लेट बदल दी थी और चेसिस नंबर खुरच दिया था, इसके बावजूद पुलिस गाड़ी मालिक की पहचान करने में कामयाब हो गई। 

Tags:    

Similar News