सोहराबुद्दीन मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

सोहराबुद्दीन मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

Tejinder Singh
Update: 2018-07-16 15:54 GMT
सोहराबुद्दीन मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोहराबुद्दीन व उसकी पत्नी कौसर बी तथा तुलसीराम प्रजापति के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले को लेकर दायर याचिकाओं पर बांबे हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। इस मामले में हाईकोर्ट में कुल पांच याचिकाएं दायर की गई है। पांच में से तीन याचिकाएं सोहराबुद्दीन के भाई रुबाबुद्दीन ने दायर की है। जिसमें उसने इस प्रकरण से गुजरात व राजस्थान के पुलिस अधिकारियों को मुक्त किए जाने के निर्णय को चुनौती दी है। इनमें आईपीएस अधिकारी राजकुमार पंडियन व दिनेश एमएन  तथा गुजरात के पूर्व एटीएस प्रमुख डीजी वंजारा का समावेश है।  वहीं दो याचिकाएं सीबीआई ने दायर की है। जिसमें उसने दो पुलिसकर्मियों को मुक्त किए जाने के निर्णय को चुनौती दी है। सोमवार को जस्टिस एएम बदर ने मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। गौरतलब है कि 4 जुलाई से रोजाना हाईकोर्ट में इस सुनवाई चल रही थी।

Similar News