चढ़ता पारा रोक सकता है कोरोना की रफ्तार, कम लोग ही निकल रहे हैं घरों से बाहर

चढ़ता पारा रोक सकता है कोरोना की रफ्तार, कम लोग ही निकल रहे हैं घरों से बाहर

Tejinder Singh
Update: 2020-05-25 15:53 GMT
चढ़ता पारा रोक सकता है कोरोना की रफ्तार, कम लोग ही निकल रहे हैं घरों से बाहर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नौतपा शुरु हो गया, इस दौरान पड़ रही भीषण गर्मी ने कोरोना की मार झेल रहे लोगों की मुसीबत बढ़ा दी, लेकिन जानकारों का कहना है कि इससे कोरोना की रफ्तार कम जरूर हो जाएगा। इसका बड़ा कारण है कि इन दिनों तेज गर्मी के कारण लोग भी अपने घरों से कम ही निकल रहे हैं। पिछले दो दिनों से तापमान 46 डिग्री तक था। जो सोमवार को 47 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। ऐसे में लू लगने का खतरा बढ़ गया है।

Tags:    

Similar News