हावड़ा-मुंबई लाइन की गाड़ियां अटकी बीच सफर में, यात्री हुए परेशान

हावड़ा-मुंबई लाइन की गाड़ियां अटकी बीच सफर में, यात्री हुए परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-29 08:05 GMT
हावड़ा-मुंबई लाइन की गाड़ियां अटकी बीच सफर में, यात्री हुए परेशान

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मंगलवार को हावड़ा लाइन पर मालगाड़ी के पेंटो में अटकने से ओएचई टूट गई थी। जिससे 3 घंटे तक हावड़ा लाइन ठप रही। ऐसे में हावड़ा-मुंबई लाइन की गाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। घंटों गाड़ियां विलंब से चलने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब तीन टावर वैगन की मदद से लाइन को पूर्ववत स्थिति में कर रेल यातायात शुरू किया गया। इस घटना से नागपुर स्टेशन के साथ इतवारी स्टेशन से जुड़े यात्री भी परेशान होते रहें।

एक कोयले से भरी मालगाड़ी दोपहर 4 बजे के करीब गोंदिया की ओर जा रही थी। ऐसे में रेवराल-तारसा के बीच मालगाड़ी का पेंटो टूटकर ओएचई में फंस गया था। जिससे एक तेज आवाद के साथ ओएचई भी टूट गई। मालगाड़ी मुख्य लाइन पर ही खड़ी हो गई। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को मिलते ही इतवारी, गोंदिया व भंडारा से तीन टावर वैगन को मरम्मत के लिए बुलाया गया। मरम्मत कार्य के कारण दोनों लाइन को ठप कर दिया था। ऐसे में इस लाइन से आनेवाली 68744 इतवारी-गोंदिया मेमू को चाचेर में रोक दिया। वही 11039 महाराष्ट्र एक्सप्रेस को इतवारी स्टेशन पर रोका गया। वही हावड़ा से नागपुर की ओर आनेवाली 12834 अहमदाबाद एक्सप्रेस को गोंदिया में रोक दिया गया। ओएचई की मरम्मत करते 3 घंटे का समय लग गया, ऐसे में कोरबा-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस व 68716 इतवारी-गोंदिया मेमू भी काफी देर तक विलंब से चली। 7 बजे काम पूरा होने के बाद गाड़ियों को एक के पीछे एक निकाला गया। 

Tags:    

Similar News