जेवर बेचने की कोशिश में थे चोरी के आरोपी - पुलिस ने पकड़ा , दस लाख का माल बरामद

जेवर बेचने की कोशिश में थे चोरी के आरोपी - पुलिस ने पकड़ा , दस लाख का माल बरामद

Demo Testing
Update: 2019-09-09 13:09 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे दस लाख का माल बरामद किया है ।क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली था कि 4-5 बदमाश थाना विजय नगर अन्तर्गत स्कीम न. 41 में ,खडे हैं, जो अपने पास चोरी का माल रखे हुये हैं, बहुत ही कम कीमत में बेचने की बात कर रहे हैं, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना विजय नगर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर संदिग्ध अवस्था मे खड़े 5 युवक भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम 01.- विकाष उर्फ विक्की   रजक 02.- दीपू उर्फ प्रदीप विश्वकर्मा, 03.- राहुल उर्फ मोगली पटेल  04.- लल्ला उर्फ कृष्णा यादव  , 05.- शेखर सेन बताये । सभी को अभिरक्षा मे लेकर थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी  तो थाना विजय नगर, गोराबाजार , के अन्तर्गत सूने मकानों में चोरी करना एवं लार्डगंज क्षेत्र  से मोटर सायकिल चुराना स्वीकार किया।
 आरोपियो की निशादेही पर चुराये हुये  सोने के 2 जोड कंगन, 1 बे्रेसलेट,  2 चेन, 2 जोडी कान के टाप्स, कन्छडी, 1 जेाडी बाली, 7 अंगूठी, 1 सिक्का, 1 लॉकेट, चांदी की 18 जोड पायल, 42 बिछिया, नगदी 1 लाख 65 हजार रूपये, 1 लैपटाप, 1 एलसीडी टीव्ही, 3 मोबाईल, 1 पल्सर मोटर सायकिल जप्त करते हुये विवेचना में लिया गया।
 थाना विजय नगर में शंकर लाल सोनी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक- 201/19 धारा- 457, 380 ता.हि. एवं रविन्द्र कुमार जैन निवासी- जगदम्बा कॉलोनी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक- 253/19 धारा- 457, 380 ता.हि. एवं थाना गोराबाजार में श्रीमति थाउदाम निवासी अनुराधा कालोनी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक- 85/19 धारा- 457, 380 ता.हि, तथा थाना लार्डगंज के अपराध क्रमांक- 390/19 धारा- 379 ता.हि. पंजीबद्ध किया गया था।
पकडे गये आरोपियों ने अधारताल क्षेत्र मे भी चोरी करना स्वीकार किया है, जिस हेतु मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जा रहा है, पकडे गये आरोपियों से और भी नकबजनी के प्रकरणों का खुलासा होने की सम्भावना है।

Tags:    

Similar News