भूखंड दिलाने के नाम परफर्जी दस्तावेज से निकाल लिया लोन

भूखंड दिलाने के नाम परफर्जी दस्तावेज से निकाल लिया लोन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-23 08:41 GMT
भूखंड दिलाने के नाम परफर्जी दस्तावेज से निकाल लिया लोन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बाल्मीकी समाज के बैनर तले जनसुनवाई के दौरान एक शिकायत देकर बताया गया कि भूखंड दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर करीब 40 लाख का लोन निकाल लिया गया है। पीडि़त परिवार के पास जो नकदी व जेवर थे वे भी बिक गये लेकिन उन्हें भूखंड नहीं मिला और बैंक का कर्जदार बना दिया गया। शिकायत में पीडि़त परिवार की ओर से संतज्ञान डागौर ने बताया कि वे शोभापुर में रहते हैं। उन्हें मुजाबर मोहल्ला गढ़ा निवासी दो लोगों ने भूखंड दिलाने की बात कही और उनके व पत्नी के दस्तावेज लेकर निजी बैंकों से 40 लाख का लोन निकालकर धोखाधड़ी की है। धोखाधड़ी का शिकार हुए परिवार की अब यह स्थिति है कि वह दाने-दाने का मोहताज है और 8 माह से फीस नहीं जमा कर पाने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
 वहीं समाज द्वारा एक अन्य शिकायत देकर गुना में दलित किसानों पर हुए दमनात्मक अत्याचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की गई है। इस दौरान रामेश्वर प्रसाद करोसिया, दालचंद चौहान, रंजन धौलपुरी, मुकेश, केएल गुहेरिया आदि मौजूद थे। वहीं ऑटो चालक एकता यूनियन ने शिकायत देकर प्रीपेड ऑटो चालकों को शहर में पुलिस द्वारा परेशान किए जाने का आरोप लगाया है।


 

Tags:    

Similar News