जबलपुर: हेल्थ वर्कर्स को तीन दिन और लगाई जाएगी वैक्सीन

जबलपुर: हेल्थ वर्कर्स को तीन दिन और लगाई जाएगी वैक्सीन

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-28 08:25 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर शासन के नये निर्देशों के मुताबिक अब हेल्थ वर्कर्स को तीन दिन और 28, 29 एवं 30 जनवरी को कोरोना के टीके लगाये जायेंगे। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया के मुताबिक 30 जनवरी हेल्थ वर्कर्स को टीके लगाने का आखिरी दिन होगा। उन्होंने बताया कि हेल्थ वर्कर्स को कोरोना के टीके लगातार तीनों दिन चिन्हित संस्थाओं में लगाये जायेंगे। डॉ. कुररिया के मुताबिक 30 जनवरी के बाद पोर्टल को लॉक कर दिया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी शासकीय और निजी अस्पतालों के शेष सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से 30 जनवरी तक कोरोना का टीके लगवाने का आग्रह किया है। जिला टीकाकरण अधिकारी एसएस दाहिया ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 28 जनवरी से कोरोना के टीके लगाने के लिए सेशन की संख्या बढ़ाकर 70 की जा रही है। गुरुवार 27 जनवरी से 70 शासकीय एवं निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा।

Similar News