जस्टिस एके मित्तल होंगे मप्र हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस  

जस्टिस एके मित्तल होंगे मप्र हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस  

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-17 11:54 GMT
जस्टिस एके मित्तल होंगे मप्र हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस  

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। मेघालय हाईकोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल मप्र हाईकोर्ट के 25वें चीफ जस्टिस होंगे। उनके तबादले के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश
जारी कर दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि जस्टिस मित्तल अगले सप्ताह जबलपुर में अपना प्रभार संभालेंगे।

30 सितंबर 1958 को चंडीगढ़ में जन्में श्री मित्तल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से वर्ष 1980 में एलएलबी करने के बाद उसी वर्ष जुलाई में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत शुरु की। 9 जनवरी 2004 को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायाधीश के पद पर नियुक्त होने के बाद 4 मई 2018 से 2 जून 2018 तक श्री मित्तल वहां के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी बने। इसके बाद 28 मई 2019 को उन्हें मेघालय हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था।

Tags:    

Similar News