जस्टिस प्रणय वर्मा ने ली मप्र हाईकोर्ट जज की शपथ 

हाईकोर्ट में जजों की संख्या 29 हुई  जस्टिस प्रणय वर्मा ने ली मप्र हाईकोर्ट जज की शपथ 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-27 07:50 GMT
जस्टिस प्रणय वर्मा ने ली मप्र हाईकोर्ट जज की शपथ 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने शुक्रवार सुबह 10.30 बजे प्रणय वर्मा को हाईकोर्ट जज के रूप में शपथ ग्रहण कराई। साउथ ब्लॉक में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीमित संख्या में ही प्रवेश दिया गया, इस मौके पर वक्ताओं ने अपने विचार वर्चुअल तरीके से व्यक्त किए। श्री वर्मा की नियुक्ति के साथ मप्र हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने 26 अगस्त को श्री वर्मा की नियुक्ति का आदेश जारी किया था। शपथ ग्रहण करने नवनियुक्त जज प्रणय वर्मा ने कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इस मौके पर उन्होंने अपने गुरुजनों और परिजनों के सहयोग को याद किया। महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव, स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल जेके जैन ने श्री वर्मा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। श्री वर्मा के पिता जस्टिस बीसी वर्मा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस और मप्र हाईकोर्ट में जज रह चुके है। उनका जन्म 12 दिसंबर 1973 को हुआ। उन्होंने 1 जुलाई 1998 से मप्र हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर से वकालत की शुरूआत की। 23 साल की वकालत के दौरान उन्होंने दीवानी, संवैधानिक, सर्विस मैटर और बैंक रिकवरी के मामलों में महारत हासिल की।

Tags:    

Similar News