अवैध वसूली के खिलाफ देर रात थाना घेरा -एसपी ने दिए मामला दर्ज करने के निर्देश

अवैध वसूली के खिलाफ देर रात थाना घेरा -एसपी ने दिए मामला दर्ज करने के निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-30 08:45 GMT
अवैध वसूली के खिलाफ देर रात थाना घेरा -एसपी ने दिए मामला दर्ज करने के निर्देश

डिजिटल डेस्क  जबलपुर।  पुरानी शीला टॉकीज क्षेत्र में रहने वाले रामू साहू के घर पर रात में अवैध वसूली करने वालों ने जमकर हंगामा किया। उस समय रामू साहू की पत्नी घर पर थी। इस मामले का पता लगते ही लोगों की भीड़ लग गई और उन्होंने सिविल लाइन थाने का घेराव कर दिया। उसी दौरान एसपी अमित सिंह वहाँ पहुँचे और उन्होंने गधेरी के सुशील यादव आदि के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिये।  इस मामले में राजू साहू का कहना है कि कुछ लोग उनसे जबरदस्ती हर माह 10-15 हजार की अवैध वसूली करते हैं। उक्त लोग अब उनके घर तक पहुँच गये एवं उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
पर्स छीनने के आरोपी दो साल की सजा
 जिला अदालत ने एक युवती का पर्स छीनने के आरोपी को दो साल की सजा सुनाई है। सत्र न्यायधीश संजय शुक्ला की अदालत ने तीन हजार की जुर्माना राशि से दो हजार रुपये की क्षतिपूर्ति पीडि़ता को दिये जाने के आदेश दिये है।अभियोजन के अनुसार सिवनी निवासी फरियादिया शिखा बघेल विगत 3 फरवरी 19 को शिक्षक पात्रता परीक्षा देने जबलपुर आई हुई थी। इसी दौरान इंतहान के बाद शिखा अपने भाई बहनों के साथ मदनमहल शारदा मंदिर घूमने गई, जहां आरोपी बदनपुर पहाड़ी गढ़ा निवासी 20 वर्षीय उमाशंकर तिवारी ने युवती का पर्स छीना और फरार हो गया। कर भाग गया। पर्स में 10 हजार रुपये, एक कीमती मोबाईल तथा अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चालान कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को लूट के मामले में दोषमुक्त करते हुए पर्स छीनने पर दो साल की सजा तथा तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। मामले में शासन की ओर से एजीपी अशोक पटेल ने पक्ष रखा।
 

Tags:    

Similar News