माफिया एजाज लकड़ावाला का भाई गिरफ्तार, बिल्डर से 50 लाख हफ्ता मांगने का आरोप

माफिया एजाज लकड़ावाला का भाई गिरफ्तार, बिल्डर से 50 लाख हफ्ता मांगने का आरोप

Tejinder Singh
Update: 2019-03-01 17:33 GMT
माफिया एजाज लकड़ावाला का भाई गिरफ्तार, बिल्डर से 50 लाख हफ्ता मांगने का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिल्डर से 50 लाख रुपए हफ्ता मांगने के आरोप में मुंबई पुलिस की जबरन वसूली पथक ने माफिया सरगना एजाज लकडावाला के भाई को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अकील लकडावाला है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे 8 मार्च कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
शिकायत करने वाले बिल्डर को पिछले साल दिसंबर महीने ने विदेश में बैठा लकडावाला पैसे के लिए धमका रहा था। इसके बाद बिल्डर ने अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से आने वाले फोन उठाने बंद कर दिए। लेकिन 27 फरवरी को बिल्डर को एक स्थानीय नंबर से फोन किया गया। फोन करने वाले शख्स ने खुद को लकडावाला ता आदमी बताते हुए 50 लाख रुपए की मांग की। बिल्डर को पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। शिकायत मिलने के बाद सीनियर इंस्पेक्टर अजय सावंत की अगुआई में जबरन वसूली विरोध पथक ने छानबीन शुरू की और आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अरविंद पवार ने बताया कि छानबीन में खुलासा हुआ है कि अकील विदेश में बैठे अपने भाई के साथ नियमित संपर्क में था और उसके इशारे पर ही वसूली के लिए बिल्डर को धमकाया था। अकील को इससे पहले भी जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। मकोका के तहत दर्ज एक मामले में फिलहाल वह जमानत पर है। कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने लकडावाला के फरार चचेरे भाई को भीख मांगते हुए पकड़ा था। 

Similar News