संजय राऊत को धमकी देने वाला कोलकता से गिरफ्तार

संजय राऊत को धमकी देने वाला कोलकता से गिरफ्तार

Tejinder Singh
Update: 2020-09-11 14:33 GMT
संजय राऊत को धमकी देने वाला कोलकता से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत को धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पश्चिम बंगाल से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शख्स ने वीडियो कॉल कर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राऊत को धमकी दी थी। स्थानीय अदालत में पेशी के बाद आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पलाश घोष है। घोष को मुंबई एटीएस की टीम ने कोलकाता पुलिस की मदद से गुरूवार रात गिरफ्तार किया। घोष दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंगे इलाके का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक घोष पेशे से जिम इंस्ट्रक्टर है। यह कोई पहला मामला नहीं है।

जब महाराष्ट्र के किसी राजनेता को धमकी दी गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और गृहमंत्री अनिल देशमुख को भी धमकी भरे फोन किए जा चुके हैं। लेकिन सभी फोन इन नेताओं के घरों पर लगे लैंडलाइन नंबरों पर किए गए थे जबकि घोष ने सीधे राऊत को वीडियो कॉल कर धमकी दे दी थी। घोष ने धमकी भरा फोन क्यों किया यह साफ नहीं है लेकिन अधिकारियों को शक है कि वह कंगना का फैन है और राऊत ने जिस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल अभिनेत्री के खिलाफ किया था वह उससे नाराज था। मुंबई लाने के बाद उससे इस मामले में पूछताछ की जाएगी।  

 

Tags:    

Similar News