कल से दुर्गा मंदिरों में नवरात्र महोत्सव

कल से दुर्गा मंदिरों में नवरात्र महोत्सव

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-28 10:26 GMT
कल से दुर्गा मंदिरों में नवरात्र महोत्सव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कन्हान-पिपरी स्थित दुर्गा मंदिर चौक पिपरी में नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया है। 29 सितंबर को सुबह 10 बजे बी.के.सी.पी. शाला के पास से माता के नवरूप धारण कर घोड़ा गाड़ी, भक्त व छोटी कन्याएं विधिवत पूजा कर नदी तट से जल लेकर पैदल कलश कावड़ भजन मंडल के साथ कावड़ यात्रा पारंपरिक पद्धति से नवरात्र महोत्सव की शुरुआत की जाएगी। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे मंदिर में नवदुर्गा का जलाभिषेक व घट स्थापना आदि कार्यक्रम सहित विधिवत पूजा जल कलश कावड़ से जलाभिषेक विविध अतिथियों के हाथों होगा। साथ ही प्रतिदिन शाम 7 बजे  नवदुर्गा की महाआरती का आयोजन होगा। 5 अक्टूबर को शाम 6 बजे इंिडयन आयडल फेम व फिल्मी गीतों के गायक सोनू निगम के साथ गायन करने वाले सहायक अभिजीत कड़ू का दिव्य लोककला ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 7 अक्टूबर को शाम 5 बजे से महाप्रसाद कार्यक्रम की शुरुआत होगी। 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे घट विसर्जन पिपरी घाट पर होगा।
 
शाम 7 बजे रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नवरात्र महोत्सव कार्यक्रम में भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव मंडल पिपरी की ओर से प्रकाश जाधव, केशरीचंद खंगारे, राधेश्याम भोयर, प्रशांत मसार, भोला भोयर, संजय चतुर, गुड्डू यादव, राजू कुर्वे, गौरव भोयर, अजाबराव कडनायके, प्रकाश डांगे, दीपक तिवाडे, प्रताप तिलीखेड़े, कुंदन रामगुंडे, आकाश खड़से, आकाश भगत, अमोल भोयर, सचिन खंगारे, हर्षल तिवाडे, रवि यादव, गोपाल मसार, दिनेश ठाकरे, विनोद येलमुले, संदीप भोस्कर, पकंज खंगारे, विक्रम तिवाडे, बंटी ढोले, उज्वल येलमुले, पकंज हांडे, साहिल चौधरी, कुणाल आगुटलेवार आदि ने की है।

सावनेर में सज रहे माता के दरबार

उधर सावनेर में नवरात्र के लिए शहर के सभी माता मंदिरों में व सार्वजनिक मंडलों में तैयारी अंतिम चरण में है। पूजा घट स्थापना मनोकामना कलश, आरती, भजन व धार्मिक आयोजनों में रासगरबा व सांस्कृतिक आयोजनों की भरमार रहेगी। शहर के सटवा माता मंदिर, सार्वजनिक नवदुर्गा मंदिर, गडकरी चौक, जय माता दी मंदिर, पुराना अनाज बाजार मराई माता मंदिर, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, चिचपुरा माता मंदिर किल्लापुरा, शीतला माता मंदिर, पहलेपार गायत्री मंदिर में पूजा पाठ के साथ धार्मिक आयोजन होंगे। साथ ही मनोकामना कलश स्थापित होंगे। सटवा माता मंदिर मित्र परिवार की ओर से 4 अक्टूबर को शाम 6 बजे मां नवचंडी जागरण ग्रुप द्वारा प्रस्तुत जागरण की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में जस गायिका शालिनी चौहान, प्रतिमा सोनारे, जस गायक आकाश बागदेव व विकास मौर्या द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी। आयोजन का लाभ लेने की अपील सटवा माता मित्र परिवार ने की है।

राम दरबार मंदिर में गरबा महोत्सव कल से 

खापरखेड़ा में प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी राम दरबार मंदिर में अश्विनी नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया है। 9 दिन तक चलने वाले महोत्सव में प्रतिदिन आरती तथा विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए हैं। इस अवसर पर प्रतिदिन शाम को गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसके लिए  विजेताओं को अनेक पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा राम मंदिर में कलश स्थापना भी की गई है। प्रतिवर्ष अनुसार राम दरबार मंदिर में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए उचित व्यवस्था की गई है ताकि, दर्शणार्थियों को तकलीफ ना हो। साथ ही राम दरबार मंदिर को आकर्षक रोशनी से सुशोभित किया गया है। नवरात्रि के समापन पर घट विसर्जन कोलार घाट पर किया जाएगा। साथ ही अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बड़ी संख्या में कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील राम दरबार मंदिर समिति की ओर से की गई है।

Tags:    

Similar News