नवाब मलिक बोले - भाजपा का मुकाबला करने कांग्रेस की सभी को जरूरत

सबके साथ की दरकार नवाब मलिक बोले - भाजपा का मुकाबला करने कांग्रेस की सभी को जरूरत

Tejinder Singh
Update: 2021-12-05 10:29 GMT
नवाब मलिक बोले - भाजपा का मुकाबला करने कांग्रेस की सभी को जरूरत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संयुक्त प्रगतिशीत गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा है कि भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस की सभी को जरूरत है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस को अलग रखकर विपक्ष को मजबूत रखना संभव नहीं है। गोंदिया जिले के दौरे के सिलसिले में शनिवार को शहर में आए मलिक ने पत्रकारों से चर्चा की। मलिक राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण व गोंदिया के पालकमंत्री हैं। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात के बाद बयान में कहा है कि केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अस्तित्व में नहीं है। इस बयान को लेकर राजनीतिक हलचल है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस के नेताओं ने बनर्जी के बयान का निषेध किया है। मलिक ने कहा कि कांग्रेस के महत्व को लेकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पहले ही मत व्यक्त कर चुके हैं। भाजपा को पराजित करने के लिए कांग्रेस सहित विपक्ष के सभी दलों को एकत्र करना जरूरी है। संयुक्त गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा, फिलहाल यह विषय नहीं है। इस संबंध में सामूहिक निर्णय लिया जाएगा। पवार ने कभी भी कांग्रेस को गठबंधन से अलग रखने की बात नहीं कही है। कुछ लोग केवल व्यक्तिगत तर्क व्यक्त करते हैं।

Tags:    

Similar News