रामदेव बाबा के विरोध में राकांपा, कांग्रेस का प्रदर्शन

नागपुर रामदेव बाबा के विरोध में राकांपा, कांग्रेस का प्रदर्शन

Tejinder Singh
Update: 2022-11-27 13:42 GMT
रामदेव बाबा के विरोध में राकांपा, कांग्रेस का प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महिलाओं के परिधान को लेकर योगगुरु रामदेव बाबा के वक्तव्य का शहर राकांपा ने निषेध किया। शनिवार को गांधी प्रतिमा वेरायटी चौक के सामने प्रदर्शन किया गया। राकांपा के शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे व प्रवक्त नूतन रेवतकर ने कहा कि रामदेव बाबा का वक्तव्य शर्मनाक है। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की उपस्थिति में इस तरह का वक्तव्य अपमानजनक है। निषेध प्रदर्शन में महेंद्र भांगे, भैयालाल ठाकुर, अश्विन जवेरी, राजेश पाटील, मिलिंद वाचनेकर, प्रशांत बनकर, आशुतोष बेलेकर, नंदू माटे, राजा बेग, पिंकी शर्मा, राजेश शर्मा, जीवन रामटेके, उमाकांत मसराम, नसीम सिद्धीकी, रेखा कुपाले सहित अन्य कार्यकर्ता थे।

कांग्रेस ने बैनर पर कालिख पोती

महिलाओं के परिधान को लेकर योगगुुरु रामदेव बाबा के वक्तव्य का युवक कांग्रेस ने निषेध किया। शनिवार को सक्करदरा चौक स्थित पतंजलि मेगा स्टोर को बंद कराकर रामदेव बाबा के बैनर पर स्याही व कालिख पोती। निषेध प्रदर्शन में युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अक्षय हेटे, सुशांत लोखंडे, प्रणय सिंह ठाकुर, शशांक अंजीकर, राजरतन रामटेके, समीर तिमांडे, अंकित गुमगावकर, कुशल मेहर, प्रकाश मिश्रा, पंकज बालपांडे, विश्वकांत गायकवाड़, अनिकेत ढवले, अंकित जैस, राजू देवारे सहित अन्य पदाधिकारी थे।
 

Tags:    

Similar News