जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज रूट पर जल्द चलेंगी नई ट्रेनें

जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज रूट पर जल्द चलेंगी नई ट्रेनें

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-12 10:02 GMT
जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज रूट पर जल्द चलेंगी नई ट्रेनें

पमरे महाप्रबंधक ने दी बजट परियोजनाओं-राशि की जानकारी, कहा- कम दूरी वाले स्टेशनों के लिए मेमू चलाने की योजना
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज लाइन शुरू होने के बाद एक माह के भीतर दो नई ट्रेनों जबलपुर से चांदाफोर्ट बल्लारशाह और रीवा से इतवारी नागपुर को चलाया जाएगा, इसके अलावा कम दूरी वाले स्टेशनों के यात्रियों को व्यवस्थित यातायात उपलब्ध कराने के लिए मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट यानी मेमू को चलाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। यह बात गुरुवार को पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पत्रवार्ता में कही। श्री सिंह ने बजट में मिली राशि और तीनों मंडलों में चल रहीं परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बजट राशि से परियोजनाओं का काम निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पमरे के माल लदान में 8 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। इस अवसर पर पीसीओएम राजेश पाठक, पीसीसीएम मुकुल शरण माथुर, पीएफए कार्तिक चौहान, सीएओ कंस्ट्रक्शन राजेश अर्गल, पीसीई राकेश गुप्ता, सीपीआरओ श्रीमती प्रियंका दीक्षित मौजूद थीं। 
यात्रियों की सुविधा के लिए लोकल ट्रेन शुरू होगी -  
पमरे के महाप्रबंधक ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि समय और हालात को देखते हुए रेल प्रशासन ने पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है, लेकिन रेलवे को उन यात्रियों का पूरा ख्याल है, जो पैसेंजर ट्रेनों में सफर करते हैं। इन यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेल प्रशासन जल्द ही लोकल ट्रेन के रूप में मेमू को शुरू करने जा रहा है, जो कम दूरी वाले स्टेशनों के बीच चलेंगी। अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि जिन स्टेशनों के बीच 3 घंटे की दूरी होगी, उनके बीच मेमू चलाई जाएगी। इस कड़ी में सबसे पहले जबलपुर-इटारसी के बीच मेमू को चलाया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि यात्रियों के लिए जल्द ही स्टेशनों के टिकट काउंटर्स खोल दिए जाएँगे।
 

Tags:    

Similar News