मनमोहन नगर अस्पताल बिल्डिंग को कोरोना में उपयोग करने की किसी को सुध नहीं, अतिक्रमण बना है बाधा

मनमोहन नगर अस्पताल बिल्डिंग को कोरोना में उपयोग करने की किसी को सुध नहीं, अतिक्रमण बना है बाधा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-06 09:40 GMT
मनमोहन नगर अस्पताल बिल्डिंग को कोरोना में उपयोग करने की किसी को सुध नहीं, अतिक्रमण बना है बाधा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मनमोहन नगर में 30 बिस्तरों के सिविल अस्पताल की बिल्डिंग तैयार हो गई है। मार्च 2018 में तैयार होने वाला यह अस्पताल दो साल से अधिक समय बीतने के बाद भी शुरू नहीं हो सका है। वर्तमान में भवन का उपयोग कोविड में किया जा सकता है, ऐसा न होने पर यहाँ स्वास्थ्य सेवाएँ शुरू कराई जाएँ तो विक्टोरिया में मरीजों का दबाव काफी कम हो सकता है। 4.24 करोड़ रुपए की लागत वाले इस अस्पताल में 30 मरीजों की भर्ती क्षमता के साथ ही 24 घंटे आकस्मिक सेवा, पैथोलॉजी, एक्स-रे और सोनोग्राफी की सुविधा मरीजों को मिलेगी। रांझी अस्पताल की तरह एक वार्ड प्रसूताओं से संबंधित होगा।
 

Tags:    

Similar News