जंगली हाथी की मौत के मामले में अब तीसरा आरोपी गिरफ्तार

जंगली हाथी की मौत के मामले में अब तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-15 08:50 GMT
जंगली हाथी की मौत के मामले में अब तीसरा आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरेला के मोहास वन क्षेत्र में हुई जंगली हाथी की मौत के मामले में फरार तीसरे आरोपी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। वन विभाग ने आरोपी को बरगी पुलिस के सुपुर्द किया और पुलिस ने उसे भेज दिया। पकड़ा गया आरोपी पूरन आदिवासी घटना के बाद से ही फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस और वन विभाग की टीमें लगातार जुटी हुईं थीं। 11 दिसम्बर की रात पूरन के मोहास स्थित अपने घर पहुँचने की सूचना वन विभाग को मिली थी, जिसके बाद टीम ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। पूरन ने पूछताछ में बताया कि वह घटना के बाद नागपुर भाग गया था। पूरन के अनुसार 10 दिसम्बर को वह जबलपुर लौटा और 11 दिसम्बर की सुबह करीब 4 बजे अंधेरे में घर पहुँचा था। जंगली हाथी की मौत के मामले में पूरन के दो और साथी मुकेश पटैल व पंचम गौंड़ घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिए गए थे।
उल्लेखनीय है कि विगत 23 नवम्बर को कान्हा के जंगल से भटककर दो जंगली हाथी जबलपुर वन मंडल की सीमा में पहुँच गए थे, जिनमें से एक हाथी  26-27 नवम्बर की रात मोहास के पास शिकारियों द्वारा बिछाए गए करंट भरे तारों की चपेट में आकर मृत हो गया था। इस मामले में वन विभाग के अफसरों ने घोर लापरवाही बरती थी, जिसको लेकर विभागीय स्तर पर जाँच चल रही है। इसके अलावा जंगली हाथी की मौत के मामले में लापरवाह अफसरों के खिलाफ नागरिक उपभोक्ता मंच ने एनजीटी में याचिका भी दायर की थी। दूसरा हाथी कई दिनों तक भटकने के बाद वापस कान्हा पहुँच गया था, जिसे रेस्क्यू के बाद कान्हा में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

 

Tags:    

Similar News