पमरे ने बाजी मारी, लौह अयस्क लोडिंग फिर शुरू

पमरे ने बाजी मारी, लौह अयस्क लोडिंग फिर शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-12 09:10 GMT
पमरे ने बाजी मारी, लौह अयस्क लोडिंग फिर शुरू

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पश्चिम मध्य रेलवे ने मालगाडिय़ों के माध्यम से होने वाले माल लदान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। पमरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया िक इस वर्ष सितम्बर माह में पमरे में कुल लदान 3.72 मी.टन रहा, जो कि पिछले वर्ष के इसी अवधि के लदान (3.02 मी.टन) की तुलना में 23.70 प्रतिशत अधिक है। इसमें रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य (3.16 मी.टन) के मुकाबले  17.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सितम्बर माह में मालभाड़ा का अर्जन 341.11 करोड़ दर्ज किया गया, जो कि पिछले वर्ष के 250.96 करोड़ से 90.15 करोड़ अधिक है। उन्होंने बताया कि जबलपुर मंडल के डुण्डी, गोसलपुर एवं कछपुरा से लौह अयस्क का लदान वर्ष 2013 में बंद हो गया था, जिसे पमरे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह के प्रयासों के बाद जुलाई माह से फिर  शुरू किया गया। सीपीआरओ ने बताया कि इस वर्ष सितम्बर माह तक लौह अयस्क के 147 रैक का लदान किया गया जोकि पिछले वर्ष की तुलना में  मात्र 3 माह में ही लगभग 5 गुनी हो गई है। 
इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जबलपुर मंडल ने अगस्त माह तक खाद्यान्नों के 212 रैक दक्षिण भारत एवं सुदूर उत्तर पूर्व राज्यों तक परिवहन किया। जो पिछले वर्ष की तुलना में 385 प्रतिशत अधिक है।
 

Tags:    

Similar News