रिश्वत लेते पटवारी रंगे हांथ गिरफ्तार - किसान ने की थी शिकायत

रिश्वत लेते पटवारी रंगे हांथ गिरफ्तार - किसान ने की थी शिकायत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-30 07:40 GMT
रिश्वत लेते पटवारी रंगे हांथ गिरफ्तार - किसान ने की थी शिकायत

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।रिश्वतखोरी का नाम आते ही सबसे पहले मस्तिष्क में पटवारियों की ही छबि उभरती है । ऐसे ही एक मामले में लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई एक पटवारी को रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है । वैसे रिकार्ड बनाने में पटवारी पीछे नहीें हैं ।   इसके बावजूद पटवारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे अपनी इसी आदत के कारण  ऐसा ही एक मामला जिले के पटवारी हल्का नंबर 37 के पटवारी सचिन तिवारी के लिए गिरफ्तारी की वजह बना । जमीन की नपाई के लिए एक किसान को कई माह से भटकाने व इस काम के लिए 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी । शिकायत प्राप्त होने पर  जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने पिंडरई में इस पटवारी को रंगे हाथों धर-दबोचा ।
परेशान कर रहा था किसान को
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिंडरई जिला जबलपुर निवासी दिनेश यादव ने शिकायत की थी कि पटवारी सचिन तिवारी जमीन की नपाई के लिए काफी समय से उसे चक्कर लगवा  रहा है ।हर बार एक नया बहाना बनाकर उसे परेशान किया जा रहा है । स्पष्ट बात करने पर उसने 10 हजार रुपए देने पर ही नपाई होने की कही । मोल तोल के बाद मामला 6 हजार रुपए में तय हुआ ।  इस शिकायत के बाद लोकायुक्त डीएसपी एचपी चौधरी के नेतृत्व में निरीक्षक कमल सिंह उइके, आरक्षक जुवेद खान, अतुल श्रीवास्तव, विजय बिष्ट, चालक जीत सिंह पिंडरई पहुंचे । यहां पटवारी सचिन तिवारी ने रिश्वत की राशि जैसे ही ली  वैसे ही टीम ने उसे धरदबोचा ।  हाथ धुलवाने पर पटवारी के पाप का रंग लाल हो गया ।
 

Tags:    

Similar News