2 अक्टूबर को सेवाग्राम पर जारी होगा डाक टिकट - मुनगंटीवार

2 अक्टूबर को सेवाग्राम पर जारी होगा डाक टिकट - मुनगंटीवार

Tejinder Singh
Update: 2019-07-19 15:09 GMT
2 अक्टूबर को सेवाग्राम पर जारी होगा डाक टिकट - मुनगंटीवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वर्धा के सेवाग्राम आश्रम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के घनिष्ठ संबंधों को उल्लेखित करने वाला डाक टिकट गांधीजी की 150 वीं जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को विमोचित किया जाएगा। साथ ही प्रदेश सरकार के 33 करोड़ पौधारोपण अभियान और लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे की याद में भी डाक टिकट जारी किया जाएगा। वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने यह जानकारी दी। मुनगंटीवार ने कहा कि तीनों डाक टिकट जारी करने के संबंध में मैंने केंद्रीय दूरसंचार राज्य मंत्री संजय धोत्रे से मांग कि तो धोत्रे ने तत्काल संबंधित विभाग को आदेश दे दिए। मुनगंटीवार ने कहा कि गांधी लंबे समय तक वर्धा स्थित सेवाग्राम आश्रम में रहे। यह आश्रम उनके व्यक्तित्व का आइना है। सेवाग्राम आश्रम से भी भारत की आजादी की लड़ाई की नींव रखी गई थी। इसलिए गांधी की 150 वीं जयंती पर सेवाग्राम आश्रम और गांधी के नाते को प्रतिबिंबित करने वाला डाक टिकट जारी किया जाएगा। 

मुनगंटीवार ने कहा कि हरित महाराष्ट्र की परिकल्पना के तहत 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल 33 करोड़ पौधा रोपने का अभियान शुरू है। इसलिए पौधारोपण अभियान पर आधारित डाक टिकट जारी करने का आग्रह किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि यह लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे की जन्मशताब्दी वर्ष है। इसलिए उनकी याद में भी डाक टिकट जारी करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना होगा। मुनगंटीवार ने कहा कि तीनों डाक टिकट जारी करने के लिए धोत्रे ने विभाग को निर्देश दिए हैं। 

Tags:    

Similar News