मुंबई मनपा आयुक्त के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

मुंबई मनपा आयुक्त के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

Tejinder Singh
Update: 2020-12-15 13:41 GMT
मुंबई मनपा आयुक्त के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दाखिल किया। इस पर सदन के सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने कहा कि नियमों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। मंगलवार को सदन में दरेकर ने कहा कि मैंने विपक्ष के नेता के रूप में कोरोना राहत में हुए भ्रष्टाचार, अवैध निर्माण, नाला सफाई में अनियमितता समेत कई मुद्दों को लेकर चहल को पत्र दिया था। इस पर मुझे चहल ने फोन किया था कि कुछ पत्रों के जवाब भेजे गए हैं। बाकी के पत्रों का जवाब देने के निर्देश दिए हैं। दरेकर ने कहा कि यह विपक्ष के नेता के अधिकार का हनन और अपमान है। इसलिए मैं चहल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दाखिल कर रहा हूं। 

विशेषाधिकार प्रस्ताव पर रिपोर्ट देने के लिए समिति को दिया गया समय 

विपक्ष के विरोध के बावजूद विधान परिषद में सदन की विशेषाधिकार प्रस्ताव को रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ दाखिल विशेषाधिकार प्रस्ताव पर रिपोर्ट देने के लिए बजट सत्र के अंतिम दिन तक का समय दिया गया है। सदन में कांग्रेस के सदस्य भाई जगताप ने इस संबंध में प्रस्ताव रखा था। जिस पर सदन में विपक्ष के नेता दरेकर ने कहा कि गोस्वामी के मामले में अदालत ने आदेश दे दिया हैं। इसलिए अब उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव नहीं बनता। इस पर जगताप ने कहा कि अदालत ने आदेश में यह नहीं कहा है किगोस्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला नहीं चलाया जा सकेगा। वहीं विधान परिषद में एक प्रस्ताव पारित किया। जिसके तहत गोस्वामी यदि अपने खिलाफ विधान परिषद में दाखिल विशेषाधिकार हनन मामले में रिट याचिका दाखिल करते हैं, तो अदालत की ओर से जारी नोटिस का जवाब विधानमंडल की ओर से नहीं दिया जाएगा। 
 

Tags:    

Similar News