रेल विजिलेंस ने छापा मारा - गायब मिला टीटीई स्टाफ

रेल विजिलेंस ने छापा मारा - गायब मिला टीटीई स्टाफ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-25 09:12 GMT
रेल विजिलेंस ने छापा मारा - गायब मिला टीटीई स्टाफ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड-19 महामारी के दौर का फायदा उठाने वाले टीटीई स्टाफ की गड़बडिय़ाँ बुधवार को उस समय सामने आ गईं जब रेलवे की विजिलेंस टीम ने सीटीआई कार्यालय पर धावा बोल दिया और जाँच में ऑन ड्यूटी दिखाकर करीब 50 प्रतिशत स्टाफ गायब मिला। जानकारी के अनुसार  रीवा स्टेशन पर सीटीआई कार्यालय में सतर्कता जाँच की गई। शिकायतें मिलने पर मुख्य सतर्कता निरीक्षक डीके अग्रवाल, युगल किशोर कोष्टा और आश्विन मिश्र मौके पर पहुँचे और जाँच के दौरान वे यह जानकार हैरान रह गए कि रीवा स्टेशन के दूरस्थ स्टेशन होने पर और  इस समय गाडिय़ाँ नहीं चलने का अनधिकृत रूप से फायदा लेकर वहाँ पदस्थ टीटीई स्टाफ प्रभारी से मिलीभगत कर, बिना तारीख, अवधि का हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन पत्र देकर वे अपने-अपने गृह नगर जा रहे थे। 
 

Tags:    

Similar News