रिमझिम बरसात से भीग गई संतरा नगरी, रेल सेवा पर भी पड़ा असर

रिमझिम बरसात से भीग गई संतरा नगरी, रेल सेवा पर भी पड़ा असर

Tejinder Singh
Update: 2018-07-15 13:47 GMT
रिमझिम बरसात से भीग गई संतरा नगरी, रेल सेवा पर भी पड़ा असर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। हालांकि शनिवार शाम भी कुछ इलाकों में बारिश हुई। रविवार सुबह बदली रही, दोपहर तक बारिश नहीं हुए, मौसम सुहाना बना रहा, इस बीच थोड़ी उमस जरूर महसूत हुई। लेकिन शाम होते होते बरसात की बूंदों ने फिजां में ठंडक घोल दी। इससे पहले जोरदार बारिश ने महानजर को पानी-पानी कर दिया था। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ था। जिससे स्थिति विकट हो गई थी।

रेल यातायात पर पड़ा असर
देश के विभिन्न हिस्सों में जारी बारिश का असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा है। शनिवार को नागपुर पहुंचनेवाली आधा दर्जन रेलगाड़ियां विलंब से चलीं। इससे यात्री बेहाल रहे। गाड़ियों के विलंब से चलने के कारण शनिवार को नागपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। विलंब से चलनेवाली गाड़ियों में लखनऊ-यशवंतपुर 7 घंटे, एर्नाकुलम-बरौनी 6 घंटे, अहमदाबाद-हावड़ा ढाई घंटे, दानापुर-बंगलुरु 7 घंटे, पाटलीपुत्र-यशवंतपुर 7.30 घंटे, रक्सौल-सिकंदराबाद 16 घंटे देरी से चल रही है। ट्रेनों के समय पर नहीं पहुंचने से यात्री भी गंतव्य स्थान पर समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। बारिश के चलते अगले कुछ दिनों तक ट्रेनों की लेट-लतीफी का सिलसिला जारी रह सकता है।

Similar News