मनोरंजन के लिए राज की सभाओं में जाते हैं लोग: तावडे, भाजपा नेता ने कसा तंज

मनोरंजन के लिए राज की सभाओं में जाते हैं लोग: तावडे, भाजपा नेता ने कसा तंज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-20 16:40 GMT
मनोरंजन के लिए राज की सभाओं में जाते हैं लोग: तावडे, भाजपा नेता ने कसा तंज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावेड ने बिना उम्मीदवार के लोकसभा चुनाव में जनसभाएं कर रहे मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के भाषणों को मनोरंजन बताया है। श्री तावडे ने कहा है कि राज के सभा में जानेवाले लोगों ने खुद कहा है कि वे सभाओं में टाइमपास व मनोरंजन के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा विचारधारा वाली पार्टी है, राज की तरह टूरिस्ट टाकीज पार्टी नहीं है।   शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में तावडे ने कहा कि मनसे नेता अभिजीत पानसरे ने बयान दिया है कि सरकार राज ठाकरे का मताधिकार छीनना चाहती है, लेकिन यह हैरानी भरा है कि जिन लोगों ने दिवंगत बाल ठाकरे के मताधिकार को छीना था, राज उन्हीं लोगों को वोट देने के लिए कह रहे हैं।

मनसे की ओर से निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। मनसे की सभा में जानेवाले लोग खुद कह रहे है कि वे सभा में टाइमपास व मनोरंजन के लिए गए थे। इसलिए इससे मनसे को कोई लाभ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर राज के आरोप बेबुनियाद हैं। नोटबंदी के चलते जो बेहिसाबी नकदी यहां-वहां घूम रही थी वह बैंक में जमा हो सकी है। इस लिहाज से नोटबंदी के चलते काले धन पर नकेल कसी है। इसके लिए जब तक अर्थशास्त्र को नहीं समझा जाएगा तब तक गलफहमी बनी रहेगी।  तावडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट न देने की बात कहना राजनीतिक दिवालीयापन को दर्शाता है। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्तव में देश में बड़े पैमाने पर विकासकार्य किए गए हैं।

Tags:    

Similar News