हरसिमरत कौर के इस्तीफे पर बोले राऊत- NDA में कुछ तो गड़बड़ है

हरसिमरत कौर के इस्तीफे पर बोले राऊत- NDA में कुछ तो गड़बड़ है

Tejinder Singh
Update: 2020-09-18 16:01 GMT
हरसिमरत कौर के इस्तीफे पर बोले राऊत- NDA में कुछ तो गड़बड़ है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने किसान बिल के विरोध में मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर शिवेसना को बोलने का एक मौका दे दिया है। राजग में रह चुकी शिवसेना ने कहा है कि बादल का इस्तीफा बताता है कि सत्ताधारी गठबंधन में कुछ तो गड़बड़ है। शिवसेना सांसद व पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राऊत ने हरसिमरत के इस्तीफे पर कहा कि किसान बिल पर प्रधानमंत्री के समझाने के बाद भी यदि कोई मंत्री इस्तीफा दे देता है, तो इसका मतलब साफ है कि राजग में सब ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले शिवसेना जैसी पुरानी सहयोगी पार्टी को झूठ की राजनीति की वजह से गठबंधन से अलग होना पड़ा, तो अब एक और पुरानी सहयोगी अकाली दल ने अलग रास्ता अख्तियार किया है। राऊत ने कहा कि हम दोनों सबसे पुराने सहयोगी थे, बाकी तो पेइंग गेस्ट हैं। अब तो लगता है कि राजग रहा ही नहीं।

कृषि विधेयकों पर शिवसेना नेता ने पूछा कि सरकार ने इस संवेदनशील मुद्दे पर सियासी दलों से पहले क्यों नहीं बात की? आज नाराज किसान सड़कों पर आ गए हैं। उन्होने जोर देकर कहा कि किसान बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाना चाहिए। शिवसेना चाहती है कि इस मसले पर सभी विरोधी दल एक साथ आएं। राऊत ने कहा कि वह राकांपा सुप्रीमों शरद पवार से बात करेंगे। 

 

Tags:    

Similar News