नागपुर में GPS से कनेक्ट होंगे रेत परिवहन करने वाले ट्रक

नागपुर में GPS से कनेक्ट होंगे रेत परिवहन करने वाले ट्रक

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-22 09:00 GMT
नागपुर में GPS से कनेक्ट होंगे रेत परिवहन करने वाले ट्रक

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर में रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने नई तरकीब निकाली है। अब रेत निकालने वाले टिप्परों पर GPS लगाना शुरू कर दिया है। अभी तक 15 टिप्परों पर GPS उपकरण लगाए जा चुके हैं। आने वाले समय में इसे सभी नीलाम रेत घाटों पर अनिवार्य किया जाएगा।

गौरतलब है कि जिले में रेत का अवैध परिवहन बढ़ता ही जा रहा है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है। 
जिला खनिकर्म विभाग के वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक श्रीराम कडू ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन की रोकथाम के लिए GPS ट्रैकिंग चिप लगाई जा रही है। आने वाले समय में सारे टिप्परों पर यह लगाई जाएगी। केवल यही नहीं अगले माह रेत घाटों की नीलामी होगी। नीलामी में रेत घाट पाने वालों के करारनामें में सभी टिप्परों में GPS लगाने की शर्त  अनिवार्य रूप से रखी जाएगी। इस GPS प्रणाली से ऑनलाइन ढंग से मैप पर तहसीलदार से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में अधिकारी निगरानी रख सकेंगे।  जिले में 60 रेत घाट हैं जिसमें से 31 घाटों पर उत्खनन चल रहा है। अगले माह नए सिरे से रेत घाटों की नीलामी की जाएगी। जिसमें पहले चरण में 22 रेत घाटों को नीलामी के लिए रखा जाएगा।
 

Similar News