सफाई कर्मियों ने निगम का किया घेराव, ठेका प्रथा का विरोध - की सीधी भर्ती की माँग, निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सफाई कर्मियों ने निगम का किया घेराव, ठेका प्रथा का विरोध - की सीधी भर्ती की माँग, निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-13 08:55 GMT
सफाई कर्मियों ने निगम का किया घेराव, ठेका प्रथा का विरोध - की सीधी भर्ती की माँग, निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम में ठेके पर हो रहे सफाई कार्य का विरोध करते हुए सफाई कर्मियों ने सिविक सेंटर में धरना  प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और उसके बाद निगम के मुख्य द्वार पर धरना दिया। इनकी माँग थी कि निगम का सफाई ठेका बंद किया जाए और कर्मचारियों की सीधी भर्ती की जाए। हालाँकि घोषणा सफाई कर्मचारियों की हड़ताल की थी, लेकिन ऐसा कहीं नजर नहीं आया। कमिश्नर ने दावा किया किसभी वार्डों में नियमित तौर पर सफाई कार्य हुआ। आपने यह जरूर कहा कि जो माँगें की गई हैं उन पर विचार किया जाएगा। 
सफाई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में महादलित परिसंघ, सुदर्शन समाज महासंघ, संभागीय डोम डुमार महासंघ, श्रमजीवी सफाई कर्मचारी संघ सहित अन्य संगठनों ने सफाई ठेका का विरोध करते हुए मंगलवार को  काम बंद हड़ताल करते हुए सिविक सेंटर में धरना प्रदर्शन किया। संघ के  शशिकांत राना ने बताया कि सिविक सेंटर से ही सफाई कर्मचारियों की रैली निकाली गई और इसके  बाद नगर निगम कार्यालय का घेराव किया गया। यहाँ  सफाई कर्मचारियों एवं संगठनों के पदाधिकारियों ने  कमिश्नर अनूप कुमार के समक्ष माँगों को रखा, जिसके बाद कमिश्नर ने माँगों पर विचार करने के लिए समय माँगा है और कहा कि 26 जनवरी के बाद इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।  इसके बाद संयुक्त सफाई कर्मचारी मोर्चा ने काम बंद हड़ताल को 28 तारीख तक टाल दिया है।  आंदोलन में पप्पू गिरानियां, जगदीश चोहटेल, विश्वनाथ पारस, विनोद डांगे, अजय अर्खेल, दिलीप चमकेल, पवन देवक, अजय अधिकार, जित्तू मलिक, पवन राना, नीरज बाल्मीक उपस्थित रहे।
इनका कहना है
सफाई कर्मियों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही उनकी माँगों पर विचार किया जाएगा और प्रदेश के अन्य बड़े निगमों में कैसे यह कार्य हो रहा है इसका अध्ययन किया जाएगा। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से सलाह लेकर निर्णय लिया जाएगा। 
-अनूप कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर

Tags:    

Similar News