स्कूलों की घंटी बजी : शिक्षकों का करोना टेस्ट अनिवार्य, मास्क पहन कर छात्रों को अनुमति

स्कूलों की घंटी बजी : शिक्षकों का करोना टेस्ट अनिवार्य, मास्क पहन कर छात्रों को अनुमति

Tejinder Singh
Update: 2021-01-27 14:22 GMT
स्कूलों की घंटी बजी : शिक्षकों का करोना टेस्ट अनिवार्य, मास्क पहन कर छात्रों को अनुमति

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। 5 वीं से 8 वीं तक स्कूल खुल गए हैं. लेकिन शिक्षा अधिकारीयो के मुताबिक सभी शिक्षकों का करोना टेस्ट अनिवार्य है। कोरोना वायरस के चलते पाठशालाएं बंद करनी पड़ी। महामारी का संकट कम होने के बाद शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने 27.जनवरी को स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया । जिसके तहत शिक्षकों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है। गटविकास शिक्षण अधिकारी बेडसकर ने बताया की यहां कुल 176 स्कूल हैं। कोरोना के चलते नियमों का पालन कर स्कूल शुरू किए गए हैं। अबतक 400 शिक्षकों ने कोरोना टेस्ट कराया है। 300 शिक्षकों का कोरोना टेस्ट हो रहा है। पाठशाला में मास्क पहनकर अंदर प्रवेश दिया गया। महीनों बाद स्कूलों की घंटी सुनाई दी।

Tags:    

Similar News