तहसील के 3 पीएचसी का कायाकल्प पुरस्कार के लिए चयन

नरखेड़ तहसील के 3 पीएचसी का कायाकल्प पुरस्कार के लिए चयन

Tejinder Singh
Update: 2021-12-12 10:58 GMT
तहसील के 3 पीएचसी का कायाकल्प पुरस्कार के लिए चयन

डिजिटल डेस्क, नरखेड़। वर्ष 2020-21 में नागरिकों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले तहसील के 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सावरगांव,जलालखेड़ा व मेंढला को राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग महाराष्ट्र राज्य द्वारा ‘कायाकल्प’ पुरस्कार के चयनित किया गया है। ज्ञात हो कि उक्त पुरस्कार देने के लिए अस्पताल की साफ-सफाई, देखभाल, संसर्ग नियंत्रण, मरीजों के लिए सुविधा, जानकारी प्रदर्शन, विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम  को क्रियान्वित कर उसे अमल में लाना, शस्त्रक्रिया तथा अधिकारी व कर्मचारियों का मरीजो के साथ व्यवहार एवं सहयोग आदि जैसे कार्य की  जिलास्तर पर चयन समिति द्वारा जांच कर, नागरिकों व मरीजों की प्रतिक्रिया जानकर उस हिसाब से स्वास्थ्य केंद्रों को मार्क देकर गुणों के आधार पर अस्पतालों का चयन किया जाता है। बता दे कि तहसील के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विद्यानंद गायकवाड़ के  मार्गदर्शन व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चलाए गए विभिन्न उपक्रम के चलते यह पुरस्कार नरखेड तहसील के पीएचसी सावरगांव, जलालखेड़ा व मेंढला को प्राप्त करने में सफलता मिली है। 

बढ़ेगा मनोबल 

तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विद्यानंद गायकवाड़ ने कहा कि,  स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र बारई, डॉ. मिथुन घोलपे, डॉ. प्रशांत वेखंडे व समस्त कर्मचारियों के सहयोग व कार्य के कारण ही यह पुरस्कार हासिल करने में सफलता मिली। पुरस्कार के लिए चयन होने से अधिकारी व कर्मचारी का मनोबल बढ़ा है। पुरस्कार मिलने के बाद और अच्छा कार्य व सेवा मुहैया कराने की प्रेरणा सभी को मिलेगी। 

Tags:    

Similar News