सोशल मीडिया के जरिए नकली घड़ियां बेचने वाला गिरफ्तार

सोशल मीडिया के जरिए नकली घड़ियां बेचने वाला गिरफ्तार

Tejinder Singh
Update: 2019-09-25 13:55 GMT
सोशल मीडिया के जरिए नकली घड़ियां बेचने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नकली घड़ियां बनाने और बेचने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की नकली घड़ियां बरामद की हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह सोशल मीडिया के जरिए नकली घड़ियों को असली बताकर लोगों को बेचा करता था। गिरफ्तार आरोपी को नाम विकास जैन (38) है। इस मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दरअसल अपराध शाखा की युनिट 3 ने सीनियर इंस्पेक्टर अशोक खोत की अगुआई में गुप्त सूचना के बाद नकली घड़ियां बनाने के कारखाने पर छापा मारा था। मामले में 20 लाख की नकली घड़ियां बरामद करते हुए अफजल अंसारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने जैन के नाम का खुलासा किया जिसे वे नकली घड़ियां बेंचा करते थे। इसके बाद पुलिस ने पायधुनी इलाके के सारंग स्ट्रीट पर स्थित आरोपी के ऑफिस में छापा मारा और वहां से केविन केन, फास्टट्रैक, फॉसिल, रोलेक्स, गेस, राडो, हबोल्ट, डीजल, लॉन्जिनेस, टैग ह्यूवर, टिसोट, कार्टियर जैसी नामी कंपनियों की 5281 नकली घड़ियां बरामद की। बरामद घड़ियों की कुल कीमत 5 करोड़ 5 लाख 62 हजार रुपए बताई जा रही है। 

ऐसे करता था बिक्री

जैन ने पूछताछ में बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए मुंबई समेत राज्यभर में नकली घड़ियों की बिक्री करता था। वह ग्राहकों को बताता था कि घड़ियां असली हैं पुलिस उन लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है जिन्हें आरोपियों ने नकली घड़ियां बेचकर चूना लगाया है।  
 

Tags:    

Similar News